
UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं शनिवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से 5 महिलाओं समेत 8 लोग झुलस गए। यह हादसा रेलवे की तीसरी लाइन पर काम करते हुए मजदूरों के साथ हुआ। उनके निकट आकाशीय बिजली गिरने से वो बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया।
काम करते हुए हुआ हादसा
ललितपुर जिले के ग्राम पंचायत धौर्रा के निकट रेलवे लाईन के किनारे कुछ मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए मजदूर एक पॉलीथिन ओढ़कर बैठ गए, उसी दौरान उनके पास आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आए लोगों को धौर्रा स्थित निजी चिकित्सालय में ले गए। इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया। आकाशीय बिजली की चपेट में केनवारा जिला टीकमगढ़ के अलावा ललितपुर के तालबेहट कोतवाली अंतर्गत ग्राम बुढ़ावनी निवासी आए हैं।
Published on:
10 Sept 2023 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
