18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आते-जाते लड़कियों को देखकर गाते थे अश्लील गाना, पकड़े गये तो…

- ललितपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला- जनपद के ऐतिहासिक तुवन मन्दिर के पास गाते थे गाना

less than 1 minute read
Google source verification
lalitpur.jpg

Demo Pic

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ललितपुर. लफंगे अक्सर धार्मिक स्थल के पास खड़े होकर लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गाते थे। उस दिन भी लड़कियों को देखकर गाना गा रहे थे। तभी उन्हें वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने देखा और तत्काल दबोच कर उन पर मामला भी पंजीकृत कराया। मिली जानकारी के अनुसार मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के पॉश इलाके तुवन चौराहे के पास का है, जहां पर लोगों की आस्था स्थली ऐतिहासिक तुवन मन्दिर का पवित्र स्थल है।

जनपद का तुवन मन्दिर इतना पवित्र स्थल है कि जो भी यहां से गुजरता है अपना माथा जरूर टेकता है। लेकिन इस स्थल के समीप दो आवारा लफंगा मजनू किस्म के व्यक्ति एक साथ खड़े होकर आती-जाती महिला और लड़कियों को देखकर अश्लील गाना गा रहे थे। वहां से गुजर रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जब उन दोनों को गाना गाकर अश्लील हरकतें करते देखा तो तत्काल दबोच लिया और पकड़कर कोतवाली ले आए। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम सुनील पुत्र भगवान दास और विवेक चंद पुत्र खूबचंद निवासीगण मोहल्ला खिरकापुरा बताया। सदर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए उन दोनों लफंगों पर धारा 294 में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है।

By- Sunil Jain