21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 दिन बाद थी बेटी की शादी, एक्सीडेंट में पिता की मौत से मचा कोहराम

ललितपुर में बेटी की शादी से पहले घर में गम का माहौल हो गया। तेज रफ्तार आ रही बाइक ने टक्कर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
a5

पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन।

ललितपुर में एक एक्सीडेंट से मौत का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति की सड़क हादसे मौत हुई है। उसकी बेटी की शादी को सिर्फ 10 दिन बचे थे। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल हो गया।

ये है पूरा मामला

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रविवार को 65 साल के रमेश रजक की मौत हो गई। रमेश ललितपुर के लेंड़ियापुरा के रहने वाले थे। उनकी छोटी बेटी की 4 मई को शादी होनी थी। वे निमंत्रण कार्ड बांटने घर से निकले थे।

पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे

रमेश अपनी पत्नी के साथ भात (बुंदेली परंपरा शादी के समय होती है।) मांगने अपनी ससुराल जा रहे थे। वे दोनों बस से सफर कर रहे थे। तभी रमेश ने रजवारा में बस को रुकवाया। पत्नी बस पर ही बैठी थी। एकदम से तेज स्पीड बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। पत्नी को जोरदार आवाज सुनाई दी।

खिड़की से झांकी तो पति लहूलुहान मिला

रमेश की पत्नी ने आवाज सुनकर बस की खिड़की खोली। झांक कर देखा तो पति जमीन पर लहूलुहान पड़ा था। सवारियों की मदद से रमेश को ललितपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रमेश के 1 बेटा और 4 बेटी है

मिली जानकारी के मुताबिक रमेश के 4 बेटी और 1 बेटा है। जिसमें से 3 बेटियों की शादी हो गई है। सबसे छोटी बेटी की शादी 4 मई को होनी है। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।