24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

भीषण गर्मी से विद्युत के पोल में भी लगी आग.

2 min read
Google source verification
Fire in wire

Fire in wire

ललितपुर. भीषण गर्मी के चलते शहर में दो जगह आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें एक घटना आजादपुरा और दूसरी घटना तालाब पूरा क्षेत्र की है। पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा की है जहां रिसाला मंदिर के पास एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लगने से वहां पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम रिंकू जैन महावीर टेंट हाउस वालों का है, जहां पर लाखों रुपए का टेंट हाउस संबंधी सामान रखा रहता था। शाम लगभग 5 बजे अचानक मकान की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता दिखाई दिया जिस पर आसपास के मोहल्लावासियों ने इस बात की सूचना गोदाम के मालिक को दी और तत्काल फायर बिग्रेड को फोन किया। जब तक फायर बिग्रेड आई मोहल्ला वाले आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।

आग इतनी भयंकर थी कि दो फायर बिग्रेड गाड़ियों के बावजूद आप पर काबू पाने की जद्दोजहद बनी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का टेंट हाउस का मटीरियल जलकर खाक हो गया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि आग किन कारणों से लगी किसी को कुछ पता नहीं। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो या फिर हो सकता है कि भीषण गर्मी के चलते कोई ऐसी चीज रखी हो जो गर्म हुई और उसमें अपने आप आग लग गई। हालांकि किन कारणों से आग लगी यह जांच का विषय है। वहीं दूसरी घटना मुहल्ला तालाबपूरा की है जहां भीषण गर्मी के चलते बिजली के खंबे में आग लग गई।

खंभे पर आग लगते देख आस-पास मौजूद लोगों ने अपना बचाव करते हुए सुरक्षित स्थान पर शरण ली तथा विद्युत विभाग को फोन भी किया, मगर भीषण गर्मी के चलते खंबे में आग लगातार जल रही थी। विद्युत संयोजनों के तार टूट टूट कर जमीन पर गिर रहे थे, विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर आकर विद्युत लाइन को ठीक करने का प्रयास किया। हालांकि दोनों ही घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई।