24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद के पुत्र पर लगा यह गंभीर आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

दो पूर्व मंत्रियों के भतीजे व संसद पुत्र पर हुआ मामला पंजिकृत, गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस ने तहरीर के आधार पर की कार्यवाही.

2 min read
Google source verification
Lalitpur Police

Lalitpur Police

ललितपुर. कांग्रेस सरकार में रहे पूर्व सांसद सांसद सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र पर गांव के ही एक व्यक्ति ने जान से मारने का गंभीर आरोप लगाा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नाराहट के अंतर्गत ग्राम डोंगरा कला निवासी हरिओम पुत्र पन्नालाल पाराशर ने पुलिस को एक तहरीर दी है। इसमें उसने कहा कि पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र शशि राजा बुंदेला, संदीप सिंह बुंदेला पुत्र निहाल सिंह बुंदेला, बल्ख सिंह बुंदेला पुत्र बंधु राजा बुंदेला निवासी डोंगरा कला के साथ 5 अज्ञात व्यक्तियों ने उनके घर पर आकर जान से मारने धमकी दी है।

सभी थे बंदूकों से लैस-

वे सभी बंदूकों से लैस होकर उसके घर के दरवाजे पर आए एवं काफी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। उन लोगों ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ 147, 148, 504, 506, 427 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

आरोपी के पिता है पूर्व सांसद-

कई राज्यों में बुंदेला बंधु के नाम से मशहूर पूर्व सांसद सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र है आरोपी शशि राजा बुंदेला। एक समय वह था जब उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने और गिराने में बुंदेला बंधु को महारत हासिल थी। उनके ही घर में बैठकर सरकारों का भविष्य तय होता था। मगर आज उसी परिवार के एक सदस्य पर गांव के ही एक व्यक्ति ने मारपीट, धमकी आदि का मामला पंजीकृत कराया है जो की एक शर्मनाक बात है।

बुदेला परिवार में दो लोग मंत्री भी रह चुके हैं-

बुंदेला बंधु के इस परिवार में पूर्व वर्ती सरकारों में दो मंत्री रहे हैं तथा राजनीति में इनका दबदबा बहुत अच्छा माना जाता रहा है। जबकि आरोपी के चाचा प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार में वीरेंद्र सिंह बुंदेला तथा प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार सरकार में पूरन सिंह बुंदेला मंत्री रहे हैं।