
Girish
ललितपुर. राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन एवं जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव बुधवार को जनपद के दौरे पर पहुंचेंगे। जहां वह तालबेहट और जिला मुख्यालय पर संचालित कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव 26 मई को दोपहर 12 बजे लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन तालबेहट पहुंचेंगे। जहां से वह 12:15 पर कोविड हॉस्पिटल एक1 व एल 2 का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे। तत्पश्चात वह करीब 1:15 पर निरीक्षण भवन ललितपुर पहुंचेंगे जहां पर वह अपने नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक कर ताजा हालातों का जायजा लेंगे। शाम 4:00 बजे जिला चिकित्सालय में संचालित कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखेंगे । 4:30 पर वह अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें महामारी का इलाज, उसकी रोकथाम एवं टीकाकरण के साथ-साथ गेहूं खरीद, खाद्यान्न वितरण एवं छोटे दुकानदारों को वितरित की जाने वाली धनराशि का जायजा लेंगे । इसके बाद वह प्रेस वार्ता कर करीब 6:30 बजे जिला मुख्यालय से लखनऊ के लिए प्रस्थान भी करेंगे।
Published on:
25 May 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
