24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्करी के गांजे के साथ जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ी अन्तर्राजिय शातिर महिला तस्कर

- महिला के कब्जे से नगदी के साथ 5 किलोग्राम अबैध गांजा बरमाद- दिल्ली की रहने बाली है महिला गांजा तस्कर

less than 1 minute read
Google source verification
lalitpur news

lalitpur news

ललितपुर. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी पुलिस जब प्लेटफार्म 2/3 पर गस्त और चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उन्हें एक संदिग्ध महिला प्लेटफार्म पर लगे आरओ प्लान्ट के पास नजर आई जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा की गई। पुलिस महिला पर संदेह जाहिर करती रही। जब उससे पूछताछ की तो वह अचानक घबरा गई। जिसको देखते हुए उक्त महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर सामान सहित थाने ले आई। जब महिला के सामान की तलाशी ली गई तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। उसके पास से एक थैली में से 5 किलोग्राम नाजायज गांजा व 7500 रूपये नगद बरामद किये गए। पुलिस की पूछतांछ में महिला ने अपना नाम अफसाना (39) पत्नि जावेद अली, सुरक्षा विहार विकासनगर थाना उत्तमनगर वेस्ट दिल्ली बताया। पुलिस ने पकड़े गए गांजे की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी है। महिला को हिरासत पुलिस मे लेकर मामले को धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 अधि0 पंजीकृत कर महिला जेल भेजा दिया गया है।

बताया गया है कि यह महिला अभियुक्त गांजा तस्करी का कार्य काफी समय से कर रही थी जिसकी तलाश पुलिस को थी । पुलिस ने बताया कि उक्त महिला अंतर्राज्यीय महिला गांजा तस्कर है जो ट्रेनों में चल कर यहां से वहां अवैध गांधी को सप्लाई करने की काम करती है महिला होने के नाते कोई उस पर ज्यादा शक नहीं करता और वह अपना काम बखूबी करती रहती है। लेकिन अब इसकी गिरफ्तारी से निश्चित ही गांजे के अवैध परिवहन पर रोक लगेगी। पुलिस ने यह भी बताया कि महिला के बारे में यह जानकारी की जा रही है कि इसकी गैंग में कौन-कौन लोग शामिल है और वह किसके लिए काम करती है।