23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर एसपी की दिल को छू लेने वाली पहल: ऑफिस से बाहर निकले कप्तान, एंबुलेंस में सुनी फरियाद

ललितपुर एसपी मोहम्मद मुस्ताक की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसमें वे अपने ऑफिस से बाहर निकले और एंबुलेंस में जाकर फरियादी की शिकायत को सुना। साथ में संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Human picture of Lalitpur SP Mohammad Mushtaq came to the fore

ललितपुर एसपी मोहम्मद मुश्ताक की मानवीय तस्वीर आई सामने।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद के पुलिस मुखिया का मानवीय चेहरा सामने आया है। जनसुनवाई के दौरान एक घायल एंबुलेंस से उनके ऑफिस पहुंच गया। जैसे ही इसकी सूचना एसपी मोहम्मद मुस्ताक को लगी तो वे अपने ऑफिस से बाहर निकले और एंबुलेंस में लेटे घायल मरीज के पास पहुंच गए। इसके बाद उसकी पूरी आपबीती सुनी और संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए। एसपी का एक्शन देखकर पीड़ित के साथ आए परिजनों ने राहत की सांस ली।

ये है पूरा मामला

हर रोज की तरह पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक अपने ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे थे। तभी गिरार थाना क्षेत्र के टीरी गांव का रहने वाला गणेश प्रसाद घायल अवस्था में एंबुलेंस से उनके ऑफिस कैंपस में पहुंच गया। जैसे ही इसकी सूचना एसपी को लगी तो वे बाहर निकल आए और एंबुलेंस के पास पहुंच गए। उन्होंने गणेश से प्रार्थना पत्र लिया और उसकी फरियाद सुनी।


पानी की रंजिश में हुआ था घायल

गणेश ने एसपी को बताया कि 4 दिसंबर की रात वो बंडई नदी के पुल के पास एक काम से गया था। इसी बीच वहां गांव के आधा दर्जन लोगों ने एकजुट होकर उस पर लात-घूंसों से मारपीट कर दी। पीड़ित चीखा तो उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हमलावरों ने उन पर कुल्हाड़ी और लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें पीड़ित और उसका एक परिजन लहूलुहान हो गया। इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले।


एसपी ने दिए जांच के निर्देश

पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को तुरंत फोन लगाया और जांच कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।