27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हद पार! शादी के बाद से पति को फोन कर धमका रहा था युवक, अब इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो वायरल

Lalitpur News: ललितपुर में एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता महिला को बदनाम करने के लिए एक युवक ने इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड कर दी है। इतना ही नहीं, आरोपी लगातार महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Husband Threatens Wife Posts Her Photo on Instagram, हद पार! शादी के बाद से पति को फोन कर धमका रहा था युवक, अब इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो वायरल

ललितपुर में विवाहिता को बदनाम करने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Lalitpur News: ललितपुर के थाना जाखलौन अंतर्गत एक ग्राम निवासी महिला ने साइबर क्राइम थाना पुलिस में एक गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी के बाद से एक व्यक्ति लगातार उसे और उसके पति को परेशान कर रहा है। आरोपी ने महिला को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर उसकी फोटो अपलोड की और उसके पति के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

ये है पूरा मामला 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी शादी 14 अप्रैल, 2024 को हुई थी। शादी के बाद से ही सुमित पुत्र सुरेश अहिरवार निवासी ग्राम बंगरिया थाना पाली लगातार उसके पति से फोन पर बात करने के लिए कहता रहा। पति के मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज कर अभद्रता की। इस कारण उनके दांपत्य जीवन में तनाव पैदा हो गया।

पति से की अश्लील बातचीत 

मामला यहीं नहीं रुका। 31 मई की रात आरोपी ने महिला के पति को फोन कर अश्लील बातचीत की और बात न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए इंस्टाग्राम पर उसकी फोटो अपलोड कर दी।

वहीं, पीड़ित महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आरोपी सुमित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।