18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटन विकास: ककरावल जलप्रपात के पास होगा बुनियादी सुविधाओं का विकास

उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि बुंदेलखंड के ललितपुर में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिये ककरावल जलप्रपात के आसपास तीन करोड़ रूपये की लागत से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
up-tourism.jpg

जयवीर सिंह ने कहा कि ककरावल जलप्रताप के आसपास पर्यटन गतिविधियॉ बढ़ाने एवं देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए अवस्थापना सुविधायें बढ़ाई जायेगी। इसके लिए लगभग तीन करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में इस जलप्रपात के आस-पास मनोरम दृश्य उत्पन्न होता है। इस प्रपात के आसपास हरियाली के साथ रमणीक प्राकृतिक स्थल भी हैं जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं।

पर्यटकों की संख्या बढ़ाने तथा उन्हें जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए प्रपात स्थल से करीब एक किमी दूरी पर बुनियादी सुविधायें सृजित करने का निर्णय लिया गया है।

मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग का ईको पर्यटन पर विशेष फोकस है। जल प्रपात के समीप बुनियादी सुविधाओं के विकास से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।

इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। सरकार पर्यटन सेक्टर के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।

ककरावल जलप्रपात से करीब एक किलोमीटर दूरी पर डेढ़ एकड़ में कार पार्किंग, गजिबो, कैफेटेरिया, बाउंड्रीवाल, वाच टावर, बेंचेज, साइनेज के अलावा शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।