16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर मैं चाचा के पास सो रहा मासूम अचानक गायब

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में घर में अपने चाचा के पास सो रहा बच्चा गायब हो गया। उसके गायब होते ही हड़कंप मच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lalitpur_gangrape.jpg

Symbolic Photo of Lalitpur Crime

ललितपुर जिले के एक गांव में रहने वाले एक परिवार का चार वर्षीय मासूम बेटा अचानक किसी को बिना बताए उस समय अपने घर से गायब हो गया जब सभी लोग गांव में आयोजित भागवत कथा सुनने के लिए मंदिर गए हुए थे और वह अपने चाचा के पास सो रहा था। इस बात की जानकारी परिजनों को तब हुई जब वह अपने घर लौट कर आए । जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद जब उसका कहीं कुछ पता नहीं चला, तब उसके दादा ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरतला निवासी गनेश पुत्र गौरी अहिरवार ने थाना बानपुर पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि जब वह और उसका परिवार गांव में ही आयोजित एक भागवत कथा सुनने के लिए मंदिर गए हुए थे और उसका 4 बर्षीय नाती रविकांत घर में अपने चाचा के पास सो रहा था, तभी वह अपने घर से अचानक बिना किसी को बताए गायब हो गया।

इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह कथा सुनकर घर वापस आए तो वह घर में दिखाई नहीं दिया। काफी खोजबीन करने के पश्चात उसका कहीं कुछ पता नहीं चला । उसे यह अंदेशा है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके मासूम पुत्र का अपहरण कर ले गया है। थाना बानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर गायब हुए किशोर के दादा की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। हालांकि सवाल यह भी है कि जब मासूम अपने चाचा के पास सो रहा था तब घर में से अचानक गायब कैसे हो गया । फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गौर करते हुए उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।