
ललितपुर. दिगंबर जैन मंदिर में चल रही प्रवचन सभा में जैन मुनि प्रभात सागर महाराज ने कहा कि मोबाइल का आविष्कार आम लोगों की सुविधा के लिए किया गया था मगर आज इस मोबाइल का दुरुपयोग हो रहा है। मोबाइल के कारण व्यक्ति झूठ बोलना सीख गया है।जैन मुनि ने कहा कि वैसे तो मोबाइल ने सबको पास ला कर खड़ा कर दिया है लेकिन इसके कारण अपने ही अपनों से दूर हो गये। अब का दौर मोबाइल का आया है। जिसे देखो मोबाइल में व्यस्त रहता है।मोबाइल बच्चों से लेकर बुजुर्गों की जरूरत बन गया है। चौबीसों घंटे मोबाइल इंसान के साथ रहता है।
ऑक्सीजन की तरह हो गया है मोबाइल
जैन मुनि ने कहा कि आज व्यक्ति के लिए मोबाइल ऑक्सीजन जैसा हो गया है। मोबाइल के बिना व्यक्ति अपने जीवन को अधूरा महसूस करता है। मोबाइल का यदि सही उपयोग किया जाय तो यह टेक्नोलॉजी से जोड़ता है, ज्ञान बढ़ाता है, अनेक कार्य सरल कर देता है, लेकिन इसका लोग दुरूपयोग करते हैं, जिससे अनेक विकृतियां फैल रही हैं। मोबाइल ने लोगों को अपनों से दूर कर दिया है। लोग अपने परिवार से दूर हो रहे हैं, एकांकी जीवन बिताने के आदी हो रहे हैं, अपने आस-पास की दुनिया से दूर हो रहे हैं, यह सब मोबाइल के दुरुपयोग का परिणाम है और सेहत पर भी बुरा असर हो रहा है।
जैन पंचायत से जुड़े पदाधिकारी और समाज के लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर जैन पंचायत के महामंत्री डाक्टर अक्षय टडैया, संयोजक प्रदीप सतरवांस, पंकज जैन, शुभेन्दू जैन, जितेंद्र जैन राजू, राजकुमार कैप्टन, अखिलेश गदियाना, सतेंद्र जैन गदियाना, डॉक्टर सुनील संचय, मनीष बांसी, जिनेंद्र जैन, अमित भैया, शिखरचंद्र बंट, सुरेश जैन, आलोक जैन शास्त्री, विवेक जैन, श्रेयांस गदियाना रेलवे, हरीश जैन, राजेश जैन, संतोष जैन, अशोक जैन, विनोद जैन, मुकेश जैन, सतीश जैन, प्रफुल्ल जैन, सुमित जैन, मनीष जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
Published on:
13 Nov 2017 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
