25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टॉयलेट गई सा ली को जीजा ने अचानक पीछे से पकड़ लिया और फिर… देखें वीडियो

जीजा ने ही कर दी नाबालिग की ये हालत, हुआ खुलासा तो आरोपी ने फिर...

3 min read
Google source verification
nabalig sali se rape ki koshish

टॉयलेट गई सा ली को जीजा ने अचानक पीछे से पकड़ लिया और फिर... देखें वीडियो

ललितपुर. शादी समारोह में आई 10वीं की एक नाबालिग छात्रा के साथ उस समय खूनी दरिंदगी को अंजाम दिया गया था, जब पूरा घर शादी की खुशियों में डीजे की धुनों पर झूम रहा था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने इस मामले का खुलासा किया और जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गईं। क्योंकि अपराधी एक ऐसा व्यक्ति था जो अपराध करने के बाद भी शादी के हर कार्यक्रम में शरीक रहा। सभी की आंखों के सामने रहा। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ हुई खूनी दरिंदगी में उसके दूर के जीजा को गिरफ्तार कर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया।

पुलिस ने बताया कि छात्रा के दूर का जीजा भी शादी में शामिल होने थाना पाली के स्थानीय कस्बा अंतर्गत मोहल्ला कुरयाना में आया हुआ था। रात में जब सभी परिजन शादी की खुशियां मना रहे थे तभी उसने मौका पाकर अपनी सा ली को एकांत जगह पर दबोच लिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया तो रेप करने की कोशिश नाकाम हो गई तो पोल खुलने के डर से आरोपी ने किशोरी के सिर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ हमले किये। लगातार प्रहार से छात्रा बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। जीजा ने सोचा कि वह मर गई होगी और वह वहां से चला गया। इतना ही नहीं वह शादी के हर संस्कार में शामिल भी हुआ। रिश्तेदारों के साथ भी बैठा रहा, लेकिन चेहरे पर शिकन तक नहीं आई।

अभी भी गंभीर हालत में है लड़की
इसी बीच दूल्हे को लघुशंका लगी और वह घर के पीछे बने बाड़े में गया। वहां लड़की की हालत देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाया। आवाज सुनकर सभी रिश्तेदार एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और किशोरी को अचेत हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। आज भी उसका इलाज वहां पर चल रहा है। किशोरी की हालत स्थिर बनी हुई है। उसने बयान दिया है कि उसके जीजा उसकी यह हालत की है ।

पुलिस को देखते ही आरोपी ने खा लिया 'जहर'
साक्ष्यों के आधार पर जब छात्रा के दूर का जीजा धनीराम पुत्र लखन कुशवाहा उम्र करीब 29 वर्ष निवासी सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ख़िरकापुरा को गिरफ्तार करने पुलिस उसके घर पहुंची तो उसने आत्महत्या करने के उद्देश्य घर में रखी सब्जियों में डालने वाली दवाई का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तीन दिन तक मेडिकल कॉलेज में इलाज चला और जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया तब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया।

यह था पूरा मामला
विगत 17 जून को थाना मडावरा के ग्राम सौरई से दसवीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए थाना पाली के स्थानीय कस्बे में आई थी। रात्रि में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी। डीजे बज रहा था सभी रिश्तेदार नाच रहे थे। तभी किशोरी घर के पीछे बने बाड़े में लघुशंका के लिए गई। उसे देखकर उसके दूर के रिश्ते का जीजा भी उसके पीछे चला गया और वहां पर उसको अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की गई। छात्रा ने अपने जीजा की इस हरकत का जमकर विरोध किया और जब जीजा बलात्कार में कामयाब नहीं हो सका तो उसे ख्याल आया कि यह अंदर जाकर सभी रिश्तेदारों के सामने उसकी पोल खोल देगी। इसीलिए जान से मारने की नियत से उस पर ईट गुम्मों प्रहार किया गया। जिससे उसका पूरा शरीर लहूलुहान हो गया तथा सिर में गंभीर चोटें आई जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

देखें वीडियो...