ललितपुर. जनपद में एक बार फिर पत्रिका की खबर का बड़ा असर हुआ है। जैसे ही पत्रिका की खबर को प्रकाशित किया गया वैसे ही मामले से आला अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। मामले को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने अपने संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर आनन-फानन में वीडियो की जांच कराई गई और सत्यता पाए जाने पर जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने सहायक पशु अधिकारी इब्राहिम खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण पर महंत नृत्य गोपाल दास के बयान से मचा हड़कंप, अध्यादेश न आने पर कुंभ में उठाएंगे यह बहुत बड़ा कदम
यह था पूरा मामला-
मामला जिला ललितपुर के ब्लाक जखोरा के राजकीय पशु चिकित्सालय में सामने आया है, जहां सहायक पशुधन अधिकारी डॉ इब्राहिम खान का सीएम योगी को गाली देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल जखोरा कस्बा में कहीं एक लावारिस गाय किसी कारण घायल होकर गिर गई जिसकी खबर बजरंग दल के कार्यकर्ता को लगी। वह सीधा पशु चिकित्सालय पहुंचा जहां पर वहां के अधिकारी इब्राहिम मौजूद थे। जब उसने उनसे गाय के इलाज के लिए निवेदन किया तो उन्होंने सीधा मना कर दिया और उससे कह दिया कि हम जानवर को देखने कहीं नहीं जाएंगे, जिस पर वहां बहस होने लगी। इस बहस में पशुधन अधिकारी इब्राहिम ने कबूला कि वह उस अस्पताल में प्राइवेट दवाइयां भी बेचते हैं जो कि सरकार द्वारा पूरी तरह गैरकानूनी है। वहीं जब बहस बढ़ गई अधिकारी ने गुस्से में आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही गालियां दे दीं। उन्होंने कहा कि मैं योगी जी का नौकर नहीं हूं, मैं इलाज करने कहीं नहीं जाऊंगा। जिस पर बजरंग दल कार्यकर्ता ने कहा कि अगर आप इलाज करने नहीं जाना चाहते तो यह बात मुझे लिखित में दीजिए जिस पर उन्होंने झुंझलाते हुए मना कर दिया कि हम लिखकर नहीं देंगे, जहां कंप्लेंड करनी है करो। इस बात को किसी ने फोन में कैमरे में कैद कर लिया और देखते ही देखते यह वीडिया वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- सावित्री बाई फुले ने इस्तीफा देते हुए बाबरी मस्जिद ध्वस्तीकरण को किया याद और कर दिया धमाकेदार ऐलान