26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण में जिला अधिकारी को मिली खामियां

2 min read
Google source verification
lalitpur

ललितपुर. शासन की मंशा के अनुसार किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य देने के लिए सरकार ने जगह-जगह गेहूं क्रय केंद्र खोले हैं। उन गेहूं क्रय केंद्रों पर वहां के जनपद स्तरीय अधिकारी अपनी नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसानों का शोषण हो सके। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जनपद के विभिन्न क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम पीसीएफ द्वारा संचालित गेंहू क्रय केन्द बांसी किसान साधन सहकारी समिति, बार का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गेंहू क्रय केन्द्र पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे की जांच की। इसके पश्चात उन्होंने स्टाॅक पंजिका की जांच की। क्रय केन्द्र पर रखी बोरियों का वजन कराया जिसमें पहली बोरी का वजन 50.600 किग्रा. एवं दूसरी बोरी का वजन 50.700 किग्रा पाया गया। केन्द्र प्रभारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि आज 2420 कुन्तल गेहूं का क्रया किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित किसानों से गेहूं क्रय से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में जानकारी की । जिसपर किसानों द्वारा बताया गया है कि उन्हें गेहूं क्रय से सम्बन्धित कोई समस्या नही है। उन्होंने क्रय केन्द्र पर रखे पानी के घड़ों का भी निरीक्षण किया जिस पर पाया गया कि घड़ों के आस-पास कचरे का ढेर पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये केन्द्र प्रभारी को गेहूं क्रय केन्द्र पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने साधन सहकारी समिति लि0 सेरवांसकला, तालबेहट के गेहंू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी मौके पर अनुपस्थित पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद किसानों से गेहूं क्रय सम्बन्धी समस्याओं के बारे में जानकारी की। उन्होंने किसानों के लिए शुद्ध पेय जल आदि का भी निरीक्षण किया । इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा गेहूं क्रय केन्द्र खैराडांग का आकस्मिक निरीक्षण किया जो बन्द पाया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह गेहूं क्रय केन्द्र आज बन्द है।

ग्रामीण राजा साहब द्वारा केन्द्र प्रभारी की शिकायत जिलाधिकारी से की जिस पर उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रभारी प्रति बोरी रू0-50-00 लेता है और मुझे एक माह से गेहूं क्रय केन्द्र पर दौड़ा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से लिखित शिकायत प्राप्त की एवं केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केन्द्र बरौदाडांग (मण्डी) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी से स्टाॅक पंजिका मांगी गई जिस पर केन्द्र प्रभारी ने बताया कि कुल 3494 कुन्तल गेहूं की खरीद अब तक हुई है। यहां पर भी जिलाधिकारी ने किसानों से गेहूं क्रय केन्द्र से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। एवं क्रय केन्द्र पर किसानों के पीने के लिए रखे पानी के घड़ों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केन्द्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के लिए पीने के शुद्ध जल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दास्त नहीं होगी। और अगर कोई भी केंद्र प्रभारी किसानों से अनाज तौलने की एवज में अवैध वसूली करता नजर आया या अवैध वसूली की शिकायतें मिली तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।