
भावनी बांध का गेट खुला
Lalitpur News: रविवार को हुई भारी बारिश के बाद ललितपुर जिले के बांधों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बार क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित भावनी बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। इसे देखते हुए सोमवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बांध का एक गेट 20 सेंटीमीटर खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी।
अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड प्रथम भागीरथ ने बताया कि बांध में पानी की मात्रा नियंत्रित करने और जलस्तर को खतरे के निशान से नीचे रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बांध के और गेट खोले जा सकते हैं और पानी की निकासी की मात्रा भी बढ़ाई जा सकती है।
इस बीच, बांध से पानी की निकासी को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता भी है। लोगों का कहना है कि इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और बाढ़ के पानी से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।
Updated on:
02 Jul 2024 10:58 am
Published on:
02 Jul 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
