
ललितपुर. महरौनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंदवाहा में पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक जुए के अड्डे पर छापेमारी की जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मौके से कई जुआरी भाग निकले जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 10 बाइकें बरामद की हैं जिनमें से एक पर पुलिस लिखा हुआ है। पुलिस भागे जुआरियों का सुराग खोजने में जुट गई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बरामद बाइकें किन लोगों की हैं। बताया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी भी मौके पर जुआ खेल रहा था जो भागने में कामयाब रहा।
दो जुआरी अरेस्ट
ग्राम सिंदवाहा व जरया ग्राम के निकट जुआ खेले जाने की सूचना पिछले कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी। रविवार शाम कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश राम के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के पी सरोज, अनिल कुमार के साथ क्राइम ब्रांच के श्यामसुन्दर, रविन्द्र कटियार,अजमत उल्ला व पुलिस टीम अन्य सदस्यों ने मौके पर दबिश दी। पीपल के पेड़ के नीचे एक दर्जन से अधिक जुआरी हार जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस को आते देख जुआरियों में हडकंप मच गया और मौके से सभी जुआरी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी जुआरी पुलिस को चकमा देकर खेतों से होते हुए भाग निकले।
भागे जुआरियों की हो रही तलाश
पुलिस ने भूपेन्द्र सिंह और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है जबकि मौके से पांच हजार रुपये की बरामदगी बताई गयी है। पुलिस ने जुए के अड्डे से 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की है जिन्हें कब्जे में लेकर कोतवाली लाया गया। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश राम का कहना है मौके से भागने वाले जुआरियों की तलाश की जा रही है।
Updated on:
20 Nov 2017 12:21 pm
Published on:
20 Nov 2017 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
