15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में पड़े पत्थर को हटाने के नाम पर मशीन लगाकर निकाल ली बड़ी मात्रा में मिट्टी

महिला को अपनी बातों में फंसा कर उसके खेत से पत्थर हटाने के नाम पर कर कई डम्फर मिट्टी निकाल कर खेत खराब कर दिया

2 min read
Google source verification
mud

खेत में पड़े पत्थर को हटाने के नाम पर मशीन लगाकर निकाल ली बड़ी मात्रा में मिट्टी

ललितपुर. सूबे में भोले भाले ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके खेतों से मिट्टी उठाने का काम दबंग ठेकेदारों द्वारा बदस्तूर जारी है। यही नहीं यह ठेकेदार ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर भी अवैध रूप से खनन करने से बाज नहीं आ रहे। जाखलौन कस्बे से पम्प कैनाल वाली सड़क से बारोद की ओर जाने वाले रास्ते पर कस्बा जाखलौन निवासी शांति उर्फ रेवा व एक सहरिया जाति का पट्टा है और शेष भूमि ग्राम सभा की है। दबंग ठेकेदार द्वारा उक्त महिला शांति को अपनी बातों में फंसा कर उसके खेत से पत्थर हटाने के नाम पर पूरा खेत खोद कर कई डम्फर मिट्टी निकाल कर उसका खेत खराब कर दिया। यही नहीं वहीं पर पास में ग्राम सभा की एक पहाड़ी को जेसीबी मशीन द्वारा खोद कर सैकड़ों डंपर मिट्टी निकाल ली गई।

मशीन लगा कर निकाल ली बड़ी मात्रा में मिट्टी

ऐसा नहीं है कि इतने बड़े खनन की जानकारी स्थानीय पुलिस या संबंधित विभाग के कर्मचारियों को नहीं है। हालांकि, इस मामले में स्थानीय निवासी महिला शांति उर्फ रेवा ने बताया कि उसके खेत में बड़े पत्थर थे जिस कारण से खेती करने में परेशानी हो रही थी। तभी वहां पर पास के ही गांव के एक ठेकेदार आए और उन्होंने कहा कि हम तुम्हारा खेत सही कर इन पत्थरों को हटा देंगे। मगर उन्होंने जेसीबी मशीन लगाकर हमारे खेत से लगभग दो सौ से ढाई सौ डंपर मिट्टी निकाल ली एवं खेत में पड़े पत्थर भी नहीं हटाए और यह मिट्टी पास के गांव बन्दरगुड़ा निवासी गोलू राजा ने उठाई है। वहीं इस कम्पनी में ड्राइवर के काम को देख रहे उन्हीं की एक व्यक्ति ने बताया कि यह काम किसी चौहान साहब का है, जो यहां से मिट्टी खोदकर पास में ही पंप कैनाल के पास डाली जा रही है। उक्त स्वरूप सिह चौहान ठेकेदार पम्प कैनाल पर मिट्टी डालने का काम सरकारी ठेके पर लिए हुए हैं।

दोषियों के खिलाफ कार्यवाही

इस मामले में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद क्षेत्र के एसडीएम पाली को इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं । जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।