
Girl Beaten up To boy in Lalitpur Symbollic Photo
ललितपुर शहरी क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली एक मनचले को कुछ महिलाओं ने शहर के पॉश इलाके में दबोच लिया और उसके साथ जमकर मारपीट करने पर उतारू हो गई। जब एक किशोरी और कुछ महिलाएं उसके साथ मारपीट करने लगे तब वहां पर लोगों का मजमा लग गया और कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । मामले की जानकारी करने पर पता चला कि वक्त मनचला अपने ही इलाके की किशोरियों और महिलाओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनसे अश्लीलता पूर्ण बातें करने का प्रयास करता था जिससे वह आक्रोशित थी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेल्बे स्टेशन का है।
शौहदे की चप्पलों के साथ जमकर पिटाई
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत रेल्बे स्टेशन के चौराहे के पास शनिवार की शाम करीब 5 बजे एक किशोरी और कुछ महिलाएं एक मनचले किस्म के शौहदे को दबोचकर सरेआम मारपीट कर रहीं थी। इस दौरान शौहदे की चप्पलों के साथ जमकर पिटाई की गई। जब महिला ने मनचले कि ठुकाई पिटाई कर बे इज्जती कर रही थी तभी वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो शहरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। तत्पश्चात महिलाएं मनचले को पकड़कर पढ़ाई करती हुई सड़कों से होकर कोतवाली तक ले गई।
लड़की ने लड़के को पीटते हुए ये भी आरोप लगाया कि वो काफी समय से उसका पीछा कर रहा था, लेकिन वो इंगनोर कर रही थी। आज जब वो पकड़ में आया तो उसने उसकी पिटाई कर दी है।
Published on:
19 Jun 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
