21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ललितपुर

बिना रजिस्ट्रेशन के सप्लाई होता है बिल्डिंग मटेरियल, एक दर्जन से अधिका वाहन जब्त

जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी

Google source verification

ललितपुर. जनपद में शहर और कस्बों में अवैध रूप से बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का कारोबार दिन रात फल-फूल रहा है। जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद अवैध बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी। ललितपुर में कई स्थानों पर बड़े और छोटे बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर ऊंचे दामों में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई कर ग्राहकों से मोटी रकम ऐंठते हैं। यही नहीं बल्कि बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों के पास कई ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंफर आदि मौजूद हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग में या तो खत्म हो गया है या फिर है ही नहीं। इन्हीं ट्रैक्टर ट्रॉली के सहारे शहर के साथ-साथ कस्बों में भी बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई होता है।

बिना लाइसेंस चलती है ट्रैक्टर ट्रॉली

बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली से शहर में आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने वालों के पास परिवहन विभाग द्वारा किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं होता। इसके बावजूद वे शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से ट्रैक्टर, ट्रॉली, डंपर चलाते हैं। खनन विभाग ने बताया कि 31 मार्च को भंडारण के लाइसेंस खत्म हो गए और इसके बाद लाइसेंस बनाए नहीं गए।

जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह के निर्देशन पर अवैध रूप से जनपद में लाई जा रही बालू, गिट्टी, खंडा, मोरंग, आदि के ट्रक और डंफरों पर जिला और पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की। इस दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों को जप्त भी किया गया। इसके पहले सदर एसडीएम गजल भारद्वाज की अगुवाई में बिल्डिंग मटेरियल सप्लायरों के यहां भी छापेमारी की गई थी मगर जुर्माना देकर सभी मामलों को निपटा दिया गया।