20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Lalitpur News: ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन, बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा तोहफा

Lalitpur News: सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री के सामने रखा प्रस्ताव, ललितपुर-चंदेरी-अशोकनगर-कोटा होगी जुड़ी।

New Railway Line for Lalitpur Big Boon for Bundelkhand, Lalitpur News: ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन, बुंदेलखंड को मिलेगा बड़ा तोहफा
ललितपुर को मिल सकती है नई रेल लाइन

Lalitpur News: जनपद के निवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने की ओर है। सांसद अनुराग शर्मा ने लोकसभा सत्र के दौरान रेल मंत्री से ललितपुर-चंदेरी-अशोकनगर होते हुए कोटा तक रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा है।

यह प्रस्ताव बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। इस रेल लाइन के बन जाने से क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

क्या है मामला?

ललितपुर से चंदेरी-अशोकनगर रेलवे लाइन बिछाने की योजना पिछले कुछ समय से रेल मंत्रालय में लंबित पड़ी थी। लगभग एक साल पहले इस योजना का सर्वे भी किया गया था, लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में चली गई।

सांसद ने क्या कहा?

सांसद अनुराग शर्मा ने रेल मंत्री से कहा कि इस रेल लाइन के बन जाने से बुंदेलखंड को सीधा राजस्थान से जोड़ा जा सकेगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा और लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

क्यों है यह परियोजना महत्वपूर्ण?

  • विकास: यह रेल लाइन बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • कनेक्टिविटी: इससे क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
  • रोजगार: इस परियोजना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • व्यापार: इससे क्षेत्र में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।