ललितपुर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची नवागंतुक एसपी निखिल पाठक ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि जनपद की पुलिस व्यवस्था में काफी सुधार की जरूरत है और जल्द ही सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही दागी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों पर कानून का शिकंजा भी कसा जाएगा। जनपद की पुलिस को भ्रष्टाचार मुक्त बना कर तरीके से काम करवाया जाएगा साथ ही जनपद के थानों की व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि हर पीड़ित को थानों में ही न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर एक बड़ा जनपद है जो काफी बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है सुदूर गांवों से आए पीड़ित ग्रामीणों को थानों और चौकियों में ही समुचित न्याय दिलाने की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें जिला मुख्यालय आकर ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े। इसके साथ ही उन्होंने आम जनमानस के साथ-साथ पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को भी नियमों का पालन करने की सलाह दी।