21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने 10 लाख की कीमत के साथ दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

ललितपुर जनपद पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से एक दिन पहले गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया और प्राप्त सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया जिसमें छह किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए।

2 min read
Google source verification
Police Arrested Two ganja smugglers worth 10 Lakhs

Police Arrested Two ganja smugglers worth 10 Lakhs

ललितपुर. जनपद पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से एक दिन पहले गांजा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया और प्राप्त सूचना के आधार पर अपना जाल बिछाया जिसमें छह किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों शातिर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है, जबकि एक शातिर अभियुक्त फरार हो गया। गांजे की कीमत 10 लाख रुपये है।

सब्जियों के नाम पर गांजा ले जाते थे

मामला कोतवाली तालबेहट क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर स्थित ग्राम बंहोरीसर का है। जनपद में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोतवाली तालबेहट पुलिस नेशनल हाईवे पर चेकिंग और गस्त अभियान चला रही थी। तभी उन्हें मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि उनके इलाके से एक चार पहिया वाहन गुजरेगा जो गांजा तस्करी का काम कर रहा है। सब्जियों की आड़ में गांजा लेकर जाता है और लेकर आता है।

प्लास्टिक की बोरियों में मिला गांजा

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी तालबेहट इमरान अहमद के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने पुलिस बल के साथ नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बंहोरी सर के आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान को तेज किया और बारीकी से आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग की गई। उन्हें एक मैजिक लोडर वाहन क्रमांक एमपी 16/एल 2021 फूल गोभी ले जा रही दिखाई दी। जब वहां मौजूद पुलिस बल ने बारीकी से उस चार पहिया वाहन का निरीक्षण किया और उसमे लदी सब्जियों को उतरवाकर तलाशी ली, तो उसमें प्लास्टिक की बोरियों में बंद बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार है। पकड़े गए दोनों ही अभियुक्तों ने अपना नाम लोकेंद्र सिंह (29) विजय चौहान (28) बताया।

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने कहा कि पकड़ में आये दोनों ही अभियुक्त उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के स्थानों पर गांजे की तस्करी कर रहे थे। जबकि एक शातिर अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। जनपद में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा और ना ही किसी तरह की तस्करी को करने दिया जाएगा।