21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार हज़ार रूपये न होने के कारण काट रहे थे सजा, अटल के जन्मदिन पर हुए रिहा

जुर्माने की रकम न भर पाने के कारण जिला कारागार में बंद दो कैदियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर रिहा किया गया।

2 min read
Google source verification
lalitpur news

ललितपुर. जुर्माने की रकम न भर पाने के कारण ललितपुर जिला कारागार में बंद दो कैदियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर रिहा किया गया। जिला कारागार प्रशासन ने शासन के निर्देश पर इन दो कैदियों को रिहा किया है। रिहा किये गए दोनों कैदी एनडीपीएस एक्ट में सजा काट रहे थे। सजा पूरी हो जाने के बाद जुर्माना राशि जमा न कर पाने के कारण ये अतिरिक्त सजा काट रहे थे।

यह भी पढें - खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यूपी में टी-20

एक महीने की अतिरिक्त सजा काट रहे थे दोनों कैदी

बार थानाक्षेत्र के ग्राम बघोरा के रहने वाले 32 वर्षीय जयपाल को मार्च 2017 को 9 माह की सजा हुई थी। इसके साथ ही 3000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। दूसरे कैदी बानपुर थाना क्षेत्र के कुआगांव के रहने वाले 31 वर्षीय उदय राज को अप्रैल 2017 में 8 माह की सजा हुई थी और एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया था। सजा काटने के बाद यह दोनों जुर्माने की राशि जमा नहीं कर पाने के कारण एक महीने की अतिरिक्त सजा काट रहे थे।

यह भी पढें - सिक्कों का बोझ कम करने के लिए आरबीआई की पहल

जुर्माना अदा कर किये गए रिहा

जेल अधीक्षक ने एक स्वयं सेवी संस्था सेंट डोमनिक सेवियों इग्लिश मीडियम स्कूल के फादर पैडियाटिस जॉन की मदद से जुर्माना राशि जमा करवाया कर दौनों कैदियों को रिहा किया गया। जेल अधीक्षक का कहना है कि दोनों कैदी जुर्माना राशि अदा न कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा काट रहे थे। जेल प्रशासन ने पहल कर सेंट डोमनिक सेवियों इग्लिस मीडियम स्कूल के फादर पैडियाटिस जॉन से कह कर जुर्माना राशि को अदा करवाया, जिसके बाद दोनों कैदियों को रिहा किया गया।

यह भी पढें - गोबर और कचरे से तैयार होगी बॉयो सीएनजी

यह भी पढें - एम्स के डायरेक्टर की नसीहत, मेडिसिन को पैसा कमाने का जरिया न बनाएं