5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से ललितपुर पहुंची प्रियंका ने ललितपुर में मृतक किसानों के परिवार से की मुलाकात, बंधाया ढांढस

Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur- खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ललितपुर पहुंचीं। वह ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

2 min read
Google source verification
Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur

Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur

ललितपुर. Priyanka Gandhi met the family of the deceased farmers in Lalitpur. खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ललितपुर पहुंचीं। वह ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार वालों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रियंका के ट्विटर हैंडल से इस संबंध में ट्वीट किया गया, 'बुंदेलखंड, ललितपुर: पीड़ित किसान परिवारों से मिलकर उनकी पीड़ा साझा की।'

इससे पहले प्रियंका ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बोरियों में खाद की कम मात्रा दी जा रही है और दाम बढ़ा दिए गए हैं। वे क्या करेंगे? उनके पास बहुत सारी समस्याएं हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। वे जानते हैं कि किसान महीनों से सड़कों पर हैं। उन्हें वाहनों से कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार विफल रही है, उसने किसानों की पूरी तरह से अनदेखी की है। ये अकेले इन 4 किसानों का मसला नहीं है, ये पूरे बुंदेलखंड का मसला है।

किसान की मौत के बाद बीजेपी पर हमलावर प्रियंका

प्रियंका ने मृतक किसान बल्लू पाल, भोगीराम पाल और महेश बुनकर के परिजनों से मुलाकात की। पीड़ित परिजनों को कर्ज मुक्त कराकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। इससे पहले पिछले सप्ताह ललितपुर में खाद के लिए दुकान के सामने लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी। इस पर बहस शुरू हो गई थी। कांग्रेस ने यूपी सरकार पर आरोप है कि ललितपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में खाद की किल्लत है। खाद न मिलने के चलते बुंदेलखंड के किसानों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:ललितपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, मृतक किसानों के परिजनों से करेंगी मुलाकात

ये भी पढ़ें:मृतक किसान के परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री गिरीश चंद्र यादव, कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की धनराशि सहित आवास, शौचालय का लाभ