
ललितपुर. अगर कोई अध्यापक छात्रों को पाठ पढ़ाते समय उनके साथ मिलकर शहर वासियों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाने की मन में ठान ले तो इसके परिणाम बहुत अच्छे आने की संभावना होती है। ऐसे ही एक अध्यापक ने अपने महाविद्यालय के साथ शहर को भी स्वच्छ बनाने की मन में ठानी है।
डॉक्टर राजीव निरंजन जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट ) अपने महाविद्यालय परिसर में गंदगी को देख कर अपने मन में ठानी कि वह अपने महाविद्यालय को गंदगी से मुक्त करने के लिए स्वच्छता अभियान चलाएंगे और उन्होंने ऐसा किया भी है। उन्होंने अपने 30 छात्रों को लेकर एक टीम गठित की इस टीम में नेहरू महाविद्यालय में फैली गंदगी को समेटने का काम शुरु किया और कुछ ही दिनों में विद्यालय को गंदगी से मुक्त बनाने का संकल्प अपने मन में ले लिया। इसके साथ-साथ नेहरू महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है स्वर्ण जयंती महोत्सव के दौरान काफी तरह की गंदगी फैलती है क्योंकि कई तरह के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
डॉक्टर राजीव निरंजन और उनकी टीम ने अपने महाविद्यालय में तो सफाई अभियान चलाया और वहां पर गंदगी फैला रहे छात्र-छात्राओं एवं तैनात कर्मचारियों, अध्यापकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही स्वर्ण जयंती महोत्सव में महाविद्यालय की तरफ से स्वर्ण जयंती शोभायात्रा निकालने का आयोजन भी किया गया था यह आयोजन शहर के मुख्य रास्तों से होकर लगभग 4 किलोमीटर दूर नेहरू महाविद्यालय तक इस शोभायात्रा को जाना था। इस शोभायात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों विधायक मंत्री एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सफल बनाने का निर्णय लिया। तो वहीं पर प्रवक्ता राजीव ने अपने 30 छात्रों की एक टीम के साथ इस शोभायात्रा में स्वागत के दौरान पानी के पाउच डिस्पोजल गिलास एवं खाने-पीने की सामग्री वितरित करने के बाद जो कचरा सड़कों पर फैलता है। उसे उठाने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया और यह जिम्मेदारी उन्होंने भरपूर निभाई है। शोभायात्रा के दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ सड़कों पर फैलने वाले कचरों को एकत्रित किया एवं काली पॉलीथिन में डालकर उसे डस्टबिन में डालने का काम किया।
यह संदेश देना चाहती है स्वच्छता टीम
यह टीम नेहरू महाविद्यालय मैं पर्यावरण विज्ञान में अध्ययनरत छात्रों ने बनाई है जिसे डॉक्टर राजीव निरंजन ने प्रेरित किया । इस टीम का उद्देश्य की ना गंदगी फैलाएंगे और ना गंदगी फैलाने देंगे यह संदेश शहरवासियों को देने का काम कर रहे हैं शोभा यात्रा के दौरान उन्होंने सड़कों पर से कचरा एकत्रित कर नगर वासियों को यह संदेश दिया । कि जब भी किसी भी त्यौहार या कार्यक्रम के दौरान किसी भी शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है तो इस आयोजन में एक स्वच्छता टीम का गठन जरूर करें एवं वह स्वच्छता टीम आयोजन के दौरान शोभायात्रा में व्यतीत होने वाली सामग्री को सड़कों पर न फैलाने दें और अगर सड़कों पर फैलती है तो उसे उठाकर यथास्थान डालें । जिससे सड़कों पर गंदगी ना रहे गली मोहल्ले के निवासियों को देंगे ।
स्वच्छता का संदेश
डॉक्टर राजीव निरंजन का कहना है कि हम और हमारी टीम स्वच्छता का संदेश देगी क्योंकि हमारी टीम को यह प्रेरणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मिली है। अगर तन स्वच्छ रहेगा तो मन भी स्वच्छ रहेगा और तन जब सच रहेगा जब घर गली मोहल्ला एवं शहर स्वच्छ रहेगा। स्वछता से ही स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ तन मन होता है इसीलिए हमारी टीम ने यह निर्णय लिया है कि सप्ताह में एक बार शहर के गली मोहल्लों में जाकर मोहल्ले वासियों को स्वच्छता का संदेश देंगे। अपना घर साफ कर जो अपना कचरा गली में फेंक देते हैं और वही कचरा घर के दरवाजे से होता हुआ उनके घर में वापस आता है।
लोगों को इस बात से अवगत कराएंगे कि वह कचरा यथास्थान डालें एवं स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद एवं ग्राम सभा की जो भी गाड़ी कचरा एकत्रित करने के लिए आती है उसमें डाल दें। जिससे हमारा घर हमारी गली हमारा मोहल्ला एवं हमारा शहर साफ रहेगा। वही इस टीम के सभी छात्र सदस्यों में स्वच्छता के प्रति गजब की आस्था देखी जा रही है। वह अपने पूरे मनोबल के साथ स्वच्छता का संदेश देने के लिए काम कर रहे हैं और यह काम उनका लगातार जारी रहेगा।
Updated on:
06 Oct 2017 04:56 pm
Published on:
06 Oct 2017 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
