28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौनिहालों के चेहरों पर दिखी खुशी की झलक, बच्चों ने कहा अब मिलेगी ठंड से राहत

बच्चों ने कहा ठंड से राहत देंगे जूते व मोजे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्ला में किया गया जूता वितरण का आयोजन.

2 min read
Google source verification
School Kids

School Kids

ललितपुर. राज्य व केंद्र सरकार बच्चों को साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत है और नित नई योजनाओं के माध्यम से सर्व शिक्षा अभियान को बढ़ावा दे रही है। सब पढ़ें, सब बढ़े का नारा देकर सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जैसे निशुल्क पाठ्य पुस्तक, यूनिफॉर्म वितरण, बैग वितरण आदि ताकी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक से अधिक हो और बच्चों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी के चलते महरौनी तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्ला में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हनुमत सिंह के मुख्य आतिथ्य में जूता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्यालय में अध्ययन कर रहे 6, 7 व 8 की कक्षाओं के बच्चों को जूता व मोजे वितरित किए गए।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जूतों व मोजो से बच्चों को ठंड में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बच्चे भी निजी विद्यालयों की तरह सज धज कर विद्यालय जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शासन की ओर से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ सके। आगामी दिनों में स्वेटर देने की भी सरकार की योजना है। उन्होंने सभी बच्चों से कहां की सभी विद्यार्थी यूनिफॉर्म में विद्यालय आये। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण पटेरिया ने कहा कि सरकार बच्चों के लिए विभिन्न योजना संचालित कर रही है। उन्होंने ग्राम वासियों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों को पढ़ने जरूर भेजें और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि शिक्षा से ही ग्राम का विकास होता है और ग्राम के विकास से देश का विकास संभव है।

अगर हमारे बच्चे पड़ेगे नहीं तो देश का विकास कैसे होगा। आज के बच्चे कल का भविष्य है। अंतः हर माता-पिता का ये कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण पटेरिया, सहायक अध्यापक विपिन कुमार गुप्ता, ललिता देवी, नीलम देवी, दिनेश कुमार, रामदास आदि मौजूद रहे।

Story Loader