
Serious allegations against wife of District Panchayat President
ललितपुर. धोखाधड़ी कर रजिस्ट्री बैनामा के माध्यम से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नाम की जमीन को किसी अन्य बेचने का आरोप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी सहित चार पर लगा है। शिकायत के बाद प्रशासनिक जांच में मामला स्पष्ट रूप से सामने आने पर सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीकृत कराया गया है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक और जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन की पत्नी रसरानी के साथ मोहल्ला रैदास निवासी हरि सिंह और प्रीतम आदि ने कूट रचित दस्तावेजों के बल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की जमीन को फर्जी तरीके से किसी अन्य को नाम रजिस्ट्री बैनामा कर दिया। उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण झांसी कार्यालय द्वारा मामला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यावाही की मांग भी उठाई गई। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपर जिला अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रुप से मामले की जांच कराई गई तो गड़बड़ घोटाले का मामला स्पष्ट सबके सामने आ गया। कार्यालय सहायक हेमंत राजपूत द्वारा सदर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर पूरे मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस मामले के आरोपी रमेश खटीक के साथ रसरानी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ 420 467 468 471 धाराओं में मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की है।
Published on:
09 Oct 2021 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
