23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में आए मेहमानों की करतूत, हलवाई दंपत्ति के ऊपर फेंक दिया खौलता हुआ तेल, फिर किया ये घिनौना काम

शादी समारोह में खाना बनाने गए हलवाई दम्पत्ति पर समारोह में आये कुछ मेहमानों ने आपसी कहासुनी के चलते हमला कर दिया। इस दौरान उन मेहमानों ने जब पति पर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल फेंकना चाहा तो पत्नी बीच-बचाव में आई और उसके ऊपर सारा खोलता हुआ तेल गिर गया।

2 min read
Google source verification
oil_1.jpg

Burning Oil File Photo

शादी समारोह में खाना बनाने गए हलवाई दम्पत्ति पर समारोह में आये कुछ मेहमानों ने आपसी कहासुनी के चलते हमला कर दिया। इस दौरान उन मेहमानों ने जब पति पर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल फेंकना चाहा तो पत्नी बीच-बचाव में आई और उसके ऊपर सारा खोलता हुआ तेल गिर गया। जिस कारण वह लगभग 50 प्रतिशत जल कर गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है,जहां महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। मामला कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला मलइया पूरा सिंघाई मैरिज गार्डन का है।

पत्नी पर गिरा खौलता तेल

कोतवाली महरौनी की स्थानीय कस्बा में रहने वाले कमलेश घोषी परिवार में शादी समारोह संपन्न हो रहा था जिसमें खाने का इंतजाम सिंघई मैरिज गार्डन में किया हुआ था। एक शादी समारोह में खाना बनाने का काम हलवाई मुकेश कुशवाहा को दिया गया था जो समारोह में खाना बनाने के लिए अपनी पत्नी जसोदा के साथ आया हुआ था। जब वह रविवार को वहां पर खाना बनाने का काम अपने कर्मचारियों के साथ कर रहा था तभी वहां पर आए हुए कुछ दबंग प्रबृत्ति के लोगों से उसका विवाद हो गया था। बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ा कि दबंगों ने कहासुनी से आक्रोशित होकर खोलती कढ़ाई का तेल हलवाई मुकेश के ऊपर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें - नूपुर शर्मा के बचाव में आए बीजेपी नेता, बोले- हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने वाले मौलानाओं की हो गिरफ्तारी नहीं तो करूंगा आमरण अनशन

जिला अस्पताल किया गया रेफर

इस लड़ाई झगड़े के बीच बचाव में आई उसकी पत्नी जशोदा इस घटना का शिकार हो गई। खौलता हुआ तेल पत्नी पर जा गिरा और वह गंभीर रूप से झुलस गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए और तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला चिकित्सालय में मौजूद डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार करने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी को अनऔपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक यह मामला अपने दस्तावेजों में दर्ज नहीं किया है।