29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा के कद्दावर नेता के परिवार के 3 सदस्यों की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल

थाना मडावरा क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा के कद्दावर नेता के परिवार के 6 सदस्य सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे।

2 min read
Google source verification
lalitpur

सपा के कद्दावर नेता के परिवार के 3 सदस्यों की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल

ललितपुर. जनपद ललितपुर के थाना मडावरा क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा के कद्दावर नेता के परिवार के 6 सदस्य सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे। घर से निकलते वक्त भला किसी को क्या पता था कि वह घर वापस आएंगे भी या नहीं। परिवार के सभी सदस्य अपने बच्चों के साथ सुबह मॉर्निंग वॉक से घर वापस आ रहे थे तभी उस परिवार के लिए यमराज के रूप में आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने पूरे परिवार को एक साथ रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में परिवार के तीन सदस्यों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।


यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील व थाना मड़ावरा के स्थानीय कस्वा निबासी पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा के कदावर नेता गौरी शंकर सोनी के 55 वर्षीय चाचा नाथूराम पुत्र हरलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुबह लगभग 4:30 पर अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और जब समय लगभग 6 बजे पर मॉर्निंग वॉक से अपने घर वापस आ रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने पूरे परिवार के सदस्यों को रौंद कर रख दिया। इस भीषण हादसे में नाथूराम उनकी 55 वर्षीय पत्नी चंदा एवं उनकी लड़की का लड़का 12 वर्षीय अंकुर पुत्र मनीष निवासी गाडरवारा मध्य प्रदेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उनके भाई कमलेश सोनी की पुत्री 15 वर्षीय निक्की और 11 वर्षीय राधिका एवं एक और भाई के पुत्र 11 वर्षीय राज गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सभी लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडावरा लाया गया जहां से सभी को जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया गया एवं मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। घायलों की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।


परिवार के 3 सदस्यों की एक साथ मौत से परिवार में मचा कोहराम

भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत और तीन सदस्यों की मौत से पूरे परिवार में कोहराम की स्थिति पैदा हो गई वहीं दूसरी ओर इस भीषण हादसे की खबर जैसे ही कस्बे में फैली पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। तो वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता के यहां समाजवादी पार्टी के नेताओं का आना जाना शुरु हो गया। इस मामले में गौरीशंकर सोनी का कहना है कि सुबह उनका परिवार मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था और पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलने ने उन्हें कुचल दिया। जिससे परिवार के तीन सदस्यों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।


इनका कहना है

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि थाना मडावरा के स्थानीय कस्बा में एक बोलेरे ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को रौंद दिया। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए बोलेरो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Story Loader