26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना रैंकिंग: टॉप 20 में शामिल हुए ये जिले

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिलों के लक्ष्य को प्राप्त करने के मामले में सूची जारी की गयी

2 min read
Google source verification
PMMVY

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना रैंकिंग: टॉप 20 में शामिल हुए ये जिले

ललितपुर. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जिलों के लक्ष्य को प्राप्त करने के मामले में सूची जारी की गयी। इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा, ललितपुर, चित्रकूट, जालौन, झांसी, बांदा और हमीरपुर को टॉप 20 में शामिल किया गया है। झांसी मण्डल से ललितपुर ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। जनवरी 2017 से जनवरी 2019 तक की इस सूची में प्रदेश के सभी 75 जिलों को नामित किया गया है, जिसमें लक्षित महिलाओं में से कुल लाभार्थियों को लाभ मिलने के आधार पर 1 से 75 तक रैंकिंग देकर सूची को तैयार किया गया है। इस दौरान ललितपुर में कुल लगभग 11,783 महिलाओं को लक्षित किया गया था, जिसमें से 10,639 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिला है। वहीं जालौन में लगभग 13,444 लाभार्थियों को लाभ मिला है। झांसी में 16,356 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।

इसी प्रकार बुंदेलखंड के चित्रकूट मण्डल से महोबा जिला ने लक्षित लगभग 8,449 लाभार्थियों के सापेक्ष लगभग 7,704 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है। चित्रकूट में 7,037 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। बांदा में लगभग 14,275 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया है और हमीरपुर में लगभग 10,651 के सापेक्ष लगभग 6,934 लाभार्थियों को लाभ दिया जा चुका है।

क्या है प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हुई महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खान-पान देने के लिए सरकार द्वारा किश्तों में सहायता राशि दी जा रही है। सहायता राशि प्राप्त करने के लिए योजना की शर्ते निम्न प्रकार हैं-
1- 1000 रुपये की किश्त के लिए किसी भी सरकारी स्वास्थ्य इकाई पर 150 दिनों के अंदर पंजीकरण आवश्यक है। जिसमें आवेदन प्रपत्र 1 ए, एमसीपी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक जरूरी है।
2 2000 रुपये की किश्त के लिए कम से कम एक प्रसवपूर्व जांच कराना आवश्यक है। इसमें गर्भवस्था के 180 दिन के बाद आवश्यक दस्तावेजों के जमा करने पर भुगतान किया जाता है। जिसमें आवेदन प्रपत्र 1 बी और एमसीपी कार्ड की कॉपी लगती है।
3- 2000 रुपये की किश्त शिशु के जन्म के बाद उसका पंजीकरण कराने पर दी जाती है। इसमें शिशु के प्रथम चक्र का टीकाकरण होने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के जमा करने पर भुगतान किया जाता है। जिसमें जिसमें आवेदन प्रपत्र 1 सी, एमसीपी कार्ड, आधार कार्ड और शिशु जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी लगती है।