23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Block Pramukh Chunav Result: मात्र एक वोट से हारी सपा, यहां सभी सीटों पर जीती भाजपा

UP Block Pramukh Chunav Result. भाजपा प्रत्याशी को 39 और सपा समर्थित को 38 मत हुए प्राप्त.

2 min read
Google source verification
lalitpur block pramukh

lalitpur block pramukh

ललितपुर. UP Block Pramukh Chunav Result. ललितपुर में ब्लॉक प्रमुख की सभी छह सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया। इसमें से 5 सीटों पर वह पहले ही निर्विरोध जीत गई थी। तो वहीं शनिवार को तालबेहट सीट पर कड़े मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी ने एक वोट से सपा समर्थित प्रत्याशी को हरा दिया। इसके बाद सपा प्रत्याशी ने शासन प्रशासन पर जबरन हराने का आरोप भी लगाया।

ये भी पढ़ें- Block Pramukha Chunav result : लखनऊ में 7 पर भाजपा एक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी, सपा साफ

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए हाईप्रोफाइल चुनाव में जीत का सेहरा भाजपा प्रत्याशी विजय सिंह उर्फ गोलू राजा के सिर सजा। और सपा समर्थित प्रत्याशी राजदीप को हार का सामना करना पड़ा। चुनौतियों भरे इस चुनाव में दोनों ही प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी सशक्त प्रत्याशी थे जो समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित और भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत थे। तालबेहट ब्लाक से माताटीला रोड फरिश्ते क्षेत्र पंचायत कार्यालय में ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव : हंगामे के बीच बीजेपी की मिली बड़ी जीत, नतीजों में सपा की करारी शिकस्त, पढ़े- पूरी डिटेल

83 ने किया मतदान-

चुनाव में 84 बीडीसी मेंबरों को मतदान करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से 83 बीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। भाजपा प्रत्याशी को 39 और निर्दलीय सपा समर्थित को 38 मत प्राप्त हुए। मतगणना के लिए शासन द्वारा नियुक्त चुनावी पर्यवेक्षक और जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस बल तैनात रहा। मतगणना शाम 3:00 बजे प्रारंभ हुई और आधे ही घंटे में परिणाम घोषित हो गया। परिणाम की घोषणा होते ही जीत का सहरा भाजपा उम्मीदवार विजय सिंह "गोलू राजा" के सर सज गया और विजई खेमे में ढोल नगाड़े बजने लगे।