ललितपुर. प्रदेश सरकार के श्रम सेवा योजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ़ मन्नू कोरी ने मिशन शक्ति के अंतर्गत स्थानी पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह के दौरान बयान दिया। श्रममंत्री ने मिशन शक्ति के शुभारंभ पर सार्वजनिक मंच से कहा कि “सरकार द्वारा नारी सुरक्षा के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, कई टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से वह अपनी सुरक्षा के संबंध में शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा सकती है व समय पर उन्हें सहायता भी मुहैया हो सकती है। इसके साथ ही उन्हें अपने पास एक चाकू रखना चाहिए और जरूरत पड़ने पर निकाल कर सामने वाले वार कर देना चाहिए भगवान सब ठीक करेंगे”। यह विवादित बयान उन्होंने समारोह में मौजूद पुलिस महकमे के साथ-साथ कई स्वयंसेवी संस्था और आम नागरिकों के बीच दिया।