
ललितपुर के पंचायत सचिवालय में नियुक्त किए जाएंगे पंचायत सहायक - फोटो : सोशल मीडिया
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में खाली चल रहे 14 ग्राम पंचायतों में जल्द ही दोबारा पंचायत सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिये उच्चाधिकारियों के आदेश पर लखनऊ से हरी झंडी मिलते ही विज्ञापन जारी कराया जायेगा। इसके बाद यहां पंचायत सहायक नियुक्त होंगे। नियुक्ति में कोरोना से दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को वरीयता दी जायेगी, वहीं जिस आरक्षण श्रेणी का ग्राम प्रधान है उसी श्रेणी का पंचायत सहायक नियुक्त होगा। गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व जनपद में पंचायत सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
नियुक्त किए गए थे पंचायत सहायक
इसके तहत ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक नियुक्त किये गये थे, इन्हें लखनऊ में प्रशिक्षण देने के बाद ग्राम पंचायतों में तैनात कर दिया गया था। इनका चयन हाईस्कूल व इण्टर की मैरिट के आधार पर किया गया था। नियमानुसार जिस ग्राम पंचायत में जिस आरक्षण श्रेणी का ग्राम प्रधान है, पंचायत सहायक भी उसी श्रेणी का नियुक्त किया गया था। नियुक्ति में कोरोना से दिवंगत व्यक्ति के परिजनों को वरीयता दी गयी थी। पंचायत सहायक का मानदेय 6 हजार रूपये प्रतिमाह तय किया गया था। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य कराने और शौचालय तथा आवास के सत्यापन आदि की जिम्मेदारी पंचायत सहायकों को ही सौंपी गयी थी।
ये होती हैं जिम्मेदारी
इसके साथ-साथ ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों की देखरेख, आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं पर है। इसके साथ-साथ जल जीवन मिशन योजना के तहत बिछायी जा रही पाइप लाइन की देखरेख का जिम्मा भी इन पर ही है। मानदेय बहुत कम और काम के बोझ के कारण धीरे-धीरे पंचायत सहायकों का नौकरी से मोह भंग होता चला गया। यही वजह है कि पूर्व में कई पंचायत सहायक अलग-अलग कारणों से नौकरी छोड चुके, तो वहीं आज भी छोड रहे हैं। जनपद की 14 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक नौकरी से त्याग पत्र दे चुके हैं। अब यहां जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च से पूर्व यह काम पूर्ण हो जायेगा।
इन ग्राम पंचायतों में होगी नियुक्ति प्रक्रिया
ब्लॉक बार की ग्राम पंचायत गदयाना, मरौंली, ब्लाक महरौनी की सिमिरिया, पडवां, मडावरा की ककरूआ, तालबेहट की असऊपुरा, रारा, जखौरा की जैरवारा, बिरधा की ऐरावनी, बम्हौरीवंशा में पंचायत सहायकों ने अलग-अलग कारणों से त्यागपत्र दे दिया था। वहीं ब्लॉक बार की सैमराडांग, मडावरा की उल्दना खुर्द, तालबेहट की पिपरई में अब तक चयन नहीं हुआ। इसी प्रकार ब्लॉक जखौरा की पंचायत सहायक की सेवाएं ग्राम पंचायत द्वारा समाप्त कर दी गयी थी। कुल मिलाकर इन सभी 14 ग्राम पंचायतों में जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
इनका कहना है
जिला पंचायत अधिकारी नवीन मिश्रा का कहना है कि जनपद की 14 ग्राम पंचायतों के पंचायत सहायकों ने अलग-अलग कारणों के चलते अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था। अब यहां नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की जाएगी।
Published on:
07 Jan 2024 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
