18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मडावरा वन रेंज में वन माफियों पर वन अधिकारियों ने कसा शिकंजा, ट्रैक्टर और चालक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा तहसील मडावरा वन क्षेत्र काफी बड़ा जंगली इलाका है जो अवैध कटान के लिए काफी मशहूर है।

less than 1 minute read
Google source verification
मडावरा वन रेंज में वन माफियों पर वन अधिकारियों ने कसा शिकंजा, ट्रैक्टर और चालक गिरफ्तार

मडावरा वन रेंज में वन माफियों पर वन अधिकारियों ने कसा शिकंजा, ट्रैक्टर और चालक गिरफ्तार

ललितपुर. उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर बसा तहसील मडावरा वन क्षेत्र काफी बड़ा जंगली इलाका है जो अवैध कटान के लिए काफी मशहूर है। या फिर यूं कहें कि अवैध लकड़ी माफियाओं के लिए मडावरा के जंगल सोने की खान वन चुके हैं। यहां वन माफियाओं की नजर हमेशा बेशकीमती लकड़ियों पर लगी रहती है और जब भी उन्हें मौका मिलता है वह कई किलोमीटर जंगल साफ कर देते हैं। यहां से एमपी की सीमा सटी होने से वहां के वन माफिया भी सक्रिय रहते हैं। यहां पर कई बार अवैध लकड़ियों का जाखिरा बरामद हो चुका है।


मड़ावरा के जंगली इलाकों से लगातार अवैध कटान की शिकायतों को संज्ञान में लेकर विभाग ने वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़कर कार्रवाई करना प्रारम्भ कर दिया है। जिससे अवैध कारोबार कर रहे माफियाओं में हड़कंप मचना शुरू हो गया। बीते रोज वन रेंज मड़ावरा की विभागीय टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ठनगना से एक व्यक्ति टैक्टर-ट्राली में बेशकीमती लकड़ी लादकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। मड़ावरा रेंजर एमआई खान के निर्देशन में वन दरोगा महेन्द्र रजक, सिपाही ग्याप्रसाद निरंजन ने घेराबंदीकर पिपरट गांव के नजदीक एक ट्रेक्टर मदनपुर की ओर जाते देखा , वन दरोगा और टीम को देखकर टैक्टर चालक ने और तेज गति बढ़ा दी । जब टीम के द्वारा आरोपी को रोका गया तो अभ्रदता करने लगा। काफी मशक्कत के बाद वन टीम टैक्टर-ट्राली सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल हुई और टैक्टर-ट्राली सहित आरोपी को थाना मड़ावरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तो वहीं रेंज मड़ावरा से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अभियुक्त सुम्मेर सिंह पुत्र जगतराज उर्फ भुजू यादव निवासी ठनगना के बिरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।