
जिले के कांशी राम कॉलोनी के निवासियों को विद्युत विभाग द्वारा भेजे जा रहे भारी भरकम बिल और भीषण गर्मी में काटी गई लाइट की शिकायत लेकर ग्रामीण कलक्ट्रेट परिसर गए और जमकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी के निर्देश पर जब विद्युत विभाग के अधिकारी पहुंचे और उनसे कॉलोनी वासियों की भारी भरकम बिलों को लेकर बहस हुई। तभी एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित को आत्महत्या करने का प्रयास करते देख वहां मौजूद आम लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में वहां मौजूद होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने उसे तत्काल पकड़ कर अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद मामला शांत कराया गया और मामले के निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया। हालांकि इस मामले में डीएम में कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया है।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के शहरी क्षेत्र की आईटीआई के पास स्थित कांशी राम कॉलोनी के निवासी एकत्रित होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई। काशीराम कॉलोनी के निवासियों का आरोप है कि वह बेसहारा बेरोजगार लोग हैं जो मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में उन्हें कांशी राम कॉलोनी में रहने के लिए निशुल्क आवास मुहैया कराया गया था, जिसमें विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध था। इसके साथ ही उन्हें निर्देश मिला था कि आने वाले बिजली के बिलों का भुगतान किया जाए। तब से लेकर अब तक बिजली के बिलों का भुगतान करते चले आ रहे हैं।
लाखों रुपए पहुंचा बिजली बिल
उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती समय में कॉलोनी में बिजली के बिल 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक ही आते थे, लेकिन वर्तमान समय में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के चलते उक्त बिल अब हजारों रुपए कर दिए गए हैं। आलम यह कि एक परिवार का बिल 2000 से लेकर 5000 रुपये तक आ रहा है। कोरोना काल में बेरोजगारी के चलते वह बिल नहीं भर पाए। बिल बढ़कर लाखों रुपए में पहुंच गया है। आरोप है कि भीषण गर्मी में भी विद्युत विभाग को रहम नहीं आया और वहां की लाइट काट दी गई। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी आलोक सिंह के नाम एक ज्ञापन भी दिया, जिसमें उन्होंने भारी-भरकम बिजली के बिलों को थोड़ा-थोड़ा अदा करने की मांग उठाई। साथ ही कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति को भी सुचारू करने की मांग उठाई।
बहस के बीच आत्महत्या की कोशिश
मामले की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग के अवर अभियंता को बिजली के बिलों का थोड़ा थोड़ा भुगतान करा कॉलोनी की विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए। इस दौरान अवर अभियंता का सामना कॉलोनी के निवासियों से हो गया, जहां पर दोनों के बीच काफी बहस हुई। जिससे रुष्ट होकर एक व्यक्ति ने वहीं पर लगे पेड़ पर तौलिया के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। व्यक्ति को आत्महत्या करते देख वहां मौजूद लोगों ने तत्काल ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड और पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर उसे नीचे उतारा तब जाकर मामला शांत हुआ।
हालांकि इस मामले में जब जिला अधिकारी आलोक सिंह और विद्युत अवर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए सिर्फ इतना कहा कि काशीराम कॉलोनी का लाखों रुपए का विद्युत बिल बकाया है जिस कारण वहां की लाइट काट दी गई थी।
Published on:
20 May 2022 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
