
ललितपुर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन के बाद निकाह की थी तैयारी।
Lalitpur News : उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में नाबालिग को किडनैप के बाद धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है। नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर निकाह का दबाव बनाए जाने के एक मामले को लेकर जिले का थाना पाली एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, पीड़िता की भाभी का आरोप है कि उसकी ननद से लगातार छेड़छाड़ कर परेशान किया जा रहा है, अपहरण की शिकायत करने पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखी, अपितु आरोपित अपहर्ता को थाने में छोड़ गए थे, तब उन्हें मुंह बन्द रखने की हिदायत दी गई थी, फिर भी आरोपी युवक ननद का पीछा नहीं छोड़ रहा है. जिससे विवश होकर उसे उच्चाधिकारियों से शिकायत के लिए मुख्यालय आने को बाध्य होना पड़ा है।
पीड़िता की भाभी ने की शिकायत
पाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का कहना है कि वह अनुसूचित जाति की महिला है। उसकी 17 वर्षीय नाबालिग ननद है। उसकी ननद को कस्बे का एक युवक काफी समय से परेशान कर रहा है, उसे धर्म परिवर्तन कर निकाह करने दबाव डाला जा रहा है। कई बार युवक उसके साथ छेड़छाड़ कर चुका है। छह माह पूर्व उसकी ननद का अपहरण भी कर चुका है और दो दिनों तक उसे गुप्त स्थान पर रखे रहा। पाली थाना पुलिस ने उसकी रिपोर्ट तो नहीं लिखी, इतना असर जरूर हुआ कि आरोपी के परिजन उसकी ननद को थाने में छोड़कर चले गए थे। फिर उस पर दबाव बनाया गया कि कोई कार्यवाही की तो जान से मार देंगे।
धर्म परिवर्तन का बनाया जा रहा था दबाव
गरीब और कमजोर होने के कारण वह चुप रही, गांव के एक अन्य युवक ने ननद के अपहरण सहयोग किया था। 11 जून को शाम चार बजे जब वह अपनी ननद के साथ सामान खरीदने बाजार गई थी, तभी आरोपी उसे बीच बाजार से पकड़कर ले जाने लगे। इसका दोनों ने विरोध किया, तो आरोपी युवक ने सरेआम छेड़खानी की। जहां युवक के परिजन भी आ गए थे, उन्होंने भी धर्म परिवर्तन कर लड़के से शादी करने का दबाव बनाया, अन्यथा अंजाम भुगतने तथा शादी नहीं होने देने की धमकी दी थी। ननद को धमकी दी जा रही है कि धर्म परिवर्तन कराकर रहेंगे और निकाह करेंगे, अन्यथा काटकर नदी में बहा देंगे। युवक परिजन उसका सहयोग कर रहे हैं, बड़ी मुश्किल से वह बचकर ननद को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आयी है, जहां उसने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र में आपबीती बयां की है तथा पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि थाना पाली में तुरन्त रिपोर्ट दर्ज करायी जाकर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
दर्ज हुआ मामला
पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि 12 जून की शाम 4 बजे वह घर का सामान लेने बाजार गई तो बीच रास्ते में अरबाज बेवजह गालियां देने लगा, मना करने मारपीट पर आमादा हो गया। वह उसके फोन पर कई बार बदतमीजी करता है। जिस चाहे के मोबाइल फोन से लगवाता है। 12 जून की रात को एक युवक के मोबाइल से फोन किया था। जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 352, 504 व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने ये बताया
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार का कहना है कि पाली क्षेत्र की महिला द्वारा लगाये जा रहे आरोप असत्य व निराधार हैं, इस सम्बन्ध में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अभियोग थाने में पंजीकृत है, जिस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
16 Jun 2023 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
