
भगवान दास की फाइल फोटो।
यूपी के ललितपुर जनपद के गोविंद नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय पत्नी दिवाली का सामान लेने के लिए बाजार गई थी। तभी सूना घर पाकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, रामलीला मैदान के पास रहने एक मजदूर ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब पत्नी दीवाली का सामान लेकर अपने पहुंची तो पति को पंखे पर साड़ी से बने फंदे पर लटका पाया। रामलीला मैदान शिव मंदिर के पास निवासी भगवानदास (25) पुत्र कमलेश मजदूरी और सरिया आदि उतारने का कार्य करता था, उसका परिवार स्थानीय मोहल्ला शिवनगर में रहता है और सुरईघाट स्थित कांशीराम कॉलोनी में उसकी ससुराल है।
मायके से पैसे लेकर आई थी पत्नी
ससुराल राजाराम कुशवाहा ने बताया कि एक दिन उसकी पुत्री कविता अपने मायके आई हुई थी और पति से यह कहकर आयी कि कल पिता से पैसे लेकर दीवाली का सामान लेकर आएगी, तब दोनों मिलकर घर की साफ - सफाई कर दीपावली का पर्व मनाएंगे। रविवार सुबह करीब सात बजे जब कविता अपने पति के पहुंची तो पति को फांसी के फंदे पर लटका पाया, यह देखकर उसने तत्काल शिवनगर निवासी ससुरालीजनों एवं मायके फोन कर इसकी जानकारी दी, कुछ ही देर परिजन एवं रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए।
अपने पीछे छोड़ गया दो बच्चे
परिजनों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक के दो बच्चे हैं जिनमें एक बेटा और एक बेटी है।
मोहल्ले में हो गया था विवाद
ससुर का कहना है कि घटना के कारणों के पीछे यह पता चला है कि घटना वाली रात उसके दामाद का मोहल्ले में किसी से विवाद हुआ था, जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई थी, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी के चलते उसने यह कदम उठा लिया, फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Published on:
13 Nov 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
