
आयुष्मान भारत योजना के तहत महिला ने टूटे पैर का कराया इलाज, मोदी और योगी को कहा धन्यवाद
ललितपुर. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जो जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनका लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। गरीबों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत एक महिला ने अपने टूटे पैर का इलाज कराया है।
पैसों के कारण नहीं करा पाए इलाज
मामला थाना बानपुर के अंतर्गत ग्राम बिल्ला का है, जहां एक गुड्डी सेन नामक 40 वर्षीय महिला अपने घर की छत से उतरते समय सीढ़ियों से नीचे गिर गईं थां। इस कारण उनका कूल्हा टूट गया था। कुल्हा टूटने के कारण वह महिला न तो खड़ी हो पा रही थी और न ही बैठ पा रही थी। इलाज के लिए कई अस्पताल के चक्कर लगाए गए लेकिन पैसों के कारण कहीं इलाज नहीं हो पाया। महिला के पति सुरेश को एक दिन मान्यवर कांशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय में ले आया और आथ्रोपैडिक डॉक्टर आकाश खेरा से मिला। आकाश खैरा ने उसे बताया कि अगर उसका नाम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्रता सूची में होगा, तब उसका सफल ऑपरेशन इसी जिला चिकित्सालय में हो सकता है। इसके लिए उसे एक भी रुपया खर्चा नहीं करना पड़ेगा ।
मोदी और योगी का किया धन्यवाद
जानकारी होने के बाद सुरेश ने अपनी पत्नी का इलाज योजना के अंतर्गत कराया। ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से ठीक है और अब पहले जैसे चल सकती हैं। सरकार की योजना से खुश इस दंपत्ति ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को लाख-लाख धन्यवाद किया। वहीं उसके पति सुरेश ने भी सरकार एवं डॉक्टरों का धन्यवाद किया। आपको बतातें चलें कि जिला चिकित्सालय में ऐसे ही लगभग 5 मरीजों का मुफ्त आपरेशन किया जा चुका है।
इस मामले में ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर आकाश खेरा का कहना है कि उक्त महिला इधर से उधर भटक रही थी उसके पति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। तब हमने उसे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अपना नाम पता लगाने की सलाह दी उसका नाम आयुष्मान योजना में पाया गया और उसका सफल ऑपरेशन जिला अस्पताल में करवाया गया। इस ऑपरेशन को करने के लिए कुछ पार्ट्स की जरूरत थी, जो दिल्ली से मंगवाये गई एवं अस्पताल में उसका सफल ऑपरेशन कर दिया गया अब उसे अपने पैरों पर चल सकती है।
Published on:
23 Nov 2018 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allललितपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
