31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ललितपुर बल्क ड्रग्स पार्क को टेक्नोलॉजी से जोड़ने की तैयारी में, इनोवेटिव डिवाइस होंगे तैयार

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में बनने वाले बल्क ड्रग्स पार्क को लेकर योगी सरकार और मजबूती से काम करने जा रही है। अब हाई क्वालिटी एट एफोर्डेबल कॉस्ट पर दवाएं उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। भारत सरकार की बड़ी संस्थाओं को बल्क ड्रग पार्क से जोड़ते हुए इन्हें अपना नॉलेज पार्टनर बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP CM Yogi Adityanath

ललितपुर जनपद के लिए सीएम योगी का बड़ा तोहफा।

यूपी के ललितपुर में योगी सरकार एक बार फिर बड़ा काम करने जा रही है। यहां बनने वाले बल्क ड्रग्स पार्क को टेक्नोलॉजी से लेस करने जा रही है। जिससे लोगों को हाई क्वालिटी एफोर्डेबल कॉस्ट पर दवाएं और मेडिकल डिवाइसेज उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए यूपी सरकार ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) जैसी भारत सरकार की बड़ी संस्थाओं को बल्क ड्रग पार्क से जोड़ते हुए इन्हें अपना नॉलेज पार्टनर बनाया है।

नामचीन कंपनी बनेंगी पार्टनर

योगी सरकार बल्क ड्रग्स पार्क को हाईटेक बनाने के लिए देश की जानी मानी रिसर्च कंपनियों को नॉलेज पार्टनर बनाने जा रही है। इससे मेडिकल सेक्टर में रिसर्च को बढ़ावा मिल सकेगा। और नई डिवाइस तैयार की जा सकेंगी। जिससे गंभीर से गंभीर बीमारियों को जल्द डायग्नोसिस किया जा सकेगा।


एमओयू हुए साइन

जिसके चलते यूपी गवर्नमेंट ने CSIR की 43 और DRDO की 46 लैब्स से एमओयू साइन किए हैं। जहां सस्ती दबाएं बनेंगी और रिसर्च का काम किया जाएगा।