10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में हुर्इ 90 हजार करोड़ रुपए की लूट में इन 23 लोगों का नाम शामिलः कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी से ज्यादा चोरों, भगोड़ों की भक्त है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Sep 16, 2018

Javeer

देश में हुर्इ 90 हजार करोड़ रुपए की लूट में इन 23 लोगों का नाम शामिलः कांग्रेस

नर्इ दिल्ली। कांग्रेस ने जनता के 90,000 करोड़ रुपयों की लूट और विजय माल्या, नीरव मोदी व मेहुल चोकसी सहित 23 भगोड़ों को बचाए जाने पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से जवाबदेही तय करने की मांग की और इसकी निष्पक्ष जांच करने की भी मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आम आदमी से ज्यादा चोरों, भगोड़ों की भक्त है। प्रधानमंत्री मोदी देश में व्यापार सरल करने की अपेक्षा भारत को लूटकर भागने की नीति का प्रचार कर रहे हैं।" पार्टी ने इस सरकार के कार्यकाल में भारत छोड़ विदेशों में बसने वाले 23 भगोड़ों की सूची भी जारी की।

जनता की रक्षक नहीं मोदी सरकार
शेरगिल ने कहा, "कानून तोड़ने और सरकार द्वारा आयोजित माल्या, नीरव मोदी और चोकसी को भगाने के कार्यक्रम से यह शक खत्म हो गया है कि मोदी सरकार जनता के धन की रक्षक नहीं है, बल्कि बैंक ऋण बकाएदारों को सुरक्षित विदेश जाने की सुविधा प्रदान करने वाली ट्रैवल एजेंसी है।" उन्होंने कहा, "भाजपा ने सभी बकाएदारों को देश के लोगों के रुपयों को लेकर भागने के लिए चोर दरवाजा उपलब्ध कराया है।"

चार साल में 90 हजार करोड़ की लूट
पार्टी ने कहा कि 2014-18 से बैंक धोखाधड़ी से कुल 23,000 हजार मामले हुए। पार्टी ने कहा, "बैंक घोटालों में कुल राशि 90,000 करोड़ रुपए है। 2014-15 में 19,455 करोड़ रुपए, 2015-16 में 18,698 करोड़ रुपए, 2016-17 में 23,933 करोड़ रुपए, 2017-18 में 25,459 करोड़ रुपए के घोटाले हुए।" शेरगिल ने कहा, "यही समय है कि मोदी सरकार पर राजनीतिक और न्यायिक जवाबदेही बनती है कि कैसे और किसके निर्देशों पर कानूनी एजेंसियों ने आसानी से यह फैसला लिया, जबकि 23 भगोड़े देश छोड़कर चले गए।"

देश छोड़कर भाग चुके हैं नीरव, मेहुल आैर माल्या
आपको बता दें कि करीब 9 हजार करोड़ रुपए का बगन करने के बाद 2016 में ही लीकर किंग विजय माल्या लंदन भाग गया था। जिसे वापस लाने के लिए जांच एजेंसियां अपनी आेर से प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी आेर करीब 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर हीरा कारोबारी नीरव मोदी आैर उसका मामा महुल चौकसी भी फरार हैं। खास बात ये है कि मामा-भांजे घोटाला उजागर होने से पहले ही देश से फरार होने में कामयाब हो गए थे। जिसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर है।