नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने गुरुवार को प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए दो नए बंडल पैक उतारे, जिसमें मुफ्त वॉयस कॉलिंग के अलावा डेटा का फायदा भी मिलेगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, "4जी फोन वाले उपभोक्ताओं के लिए 145 रुपये के पैक में 300 एमबी डेटा के साथ ही एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त करने की सुविधा मिलेगी। वहीं, बेसिक मोबाइल वाले उपभोक्ताओं को इस पैक में 50 एमबी डेटा मिलेगा, साथ ही एयरटेल से एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल मुफ्त करने की सुविधा मुफ्त मिलेगी।" वोडाफोन भी अपने यूजर्स को 'डबल डाटा' का ऑफर दे रहा है।