
...तो इस दिन होगी आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की सगार्इ, देखें कैसा है Invitation Card
मुंबर्इ। मार्च माह में ही देश के सबसे बड़े धनकुबेर आैर उद्योगपति मुकेश अंबानी आैर नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के प्री-इंगेजमेंट की खबर आर्इ थी। लेकिन अब आकाश अंबानी आैर श्लोका मेहत के सगार्इ की तारीख भी तय हो गर्इ है। अाकाश आैर श्लोका इसी माह के अंत तक सगार्इ कर लेंगे। पिंकविला नाम की एक वेबसाइट के मुुताबिक आकाश अंबानी आैर श्लोका मेहता इसी 30 जून को सगार्इ करने वाले हैं। हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोर्इ पुष्टि नहीं की गर्इ है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा सगार्इ का इनविटेशन कार्ड
वेबसाइट ने लिखा है कि दोनों की सगार्इ मुंबर्इ में ही होगी। बताया जा रहा है कि देश के सबसे अमीर घराने के इस सगार्इ समारोह में कर्इ बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस खास मौके के लिए मेहमानों को न्योता देने के लिए अंबानी और मेहता परिवार ने एक स्पेशल डिजिटल कार्ड भी बनवाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस डिजिटल सगाई कार्ड में श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की तस्वीरों को भी लगाया गया है। इसके अलावा इस डिजिटल कार्ड में मेहमानों को सगाई की तारीख, समय और वेन्यू के बारे में बताया गया है।
A post shared by Fab Lifestyle (@fablifestyle.in) on
क्या है डिजिटल इनविटेशन कार्ड की खासियत
इस डिजिटल कार्ड की शुरुआत श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की एक तस्वीर और 'SA' यानी श्लोका-आकाश के नाम के बने Logo के साथ हो रही है, जो कि बेहद खास लग रहा है। इस डिजिटल कार्ड की खास बात ये है कि इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिया गया है जो सुपरहिट फिल्म 'काईपोछे' के गाने 'शुभारंभ' का है। आपको बता दें श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई मुंबई में बने शानदार एंटीलिया में होगी, जिसकी जानकारी डिजिटल कार्ड में दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश-श्लोका ने 24 मार्च को गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी की थी। बता दें कि श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं।
Updated on:
05 Jun 2018 10:37 am
Published on:
05 Jun 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
