
शेयर बाजार की सपाट शुरुअात, सेंसेक्स 35000 के करीब, रुपए में दिखी बढ़त
मुंबर्इ। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआज सपाट स्तर पर हुर्इ। आज कारोबार के शुरुआत में एक तरफ जहां निफ्टी 10,600 के स्तर पर कारोबार करने में कामयाब रखा तो वहीं सेंसेक्स भी 35,000 के स्तर को बरकरार रखने में कामयाब रहा हैं। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स आज 26 अंकों की तेजी के साथ 35,037 के स्तर पर आजत के काराेबार की शरुअात की। वहीं निफ्टी भी 11 अंकों की बढ़त के साथ 10,617 के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुअाती दौर में पीएसयू बैंक आैर बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिली।
मिडकैप अौर स्माॅलकैप के शेयरों में भी मिला-जुला करोबार देखी जा रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 16,549 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, बीएसर्इ का ही मिडकैप 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15,731 पर अौर सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 14 अंकों की तेजी के साथ 18,441 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टाेरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनमें सबसे अधिक बिकवाली कैपिटल गुड्स के शेयरों में देखने को मिल रही है। वहीं आज हरे निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयरा शामिल हैं। बैंक निफ्टी 64 अंकों की बढ़त के साथ 26321 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
एशियार्इ बाजारों में मिला-जुला कारोबार
ट्रेड वार की आशंका के बीच आज मंगलवार को एशियार्इ बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। आज सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 10,588 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केर्इ 22 अंक चढ़कर 22,498 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के हैंग सेंग की बात करें तो ये 27 अंक टूटकर 30,970 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियो के कोस्पी की बात करें तो ये भी आज 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,442 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघार्इ काम्पोजिट 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 3094 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बढ़त के साथ खुला रुपया
आज मंगलवार को डाॅलर के मुकाबले रुपए की शुरुअात बढ़त के साथ हुर्इ है। डाॅलर केे मुकाबले आज रुपया 4 पैसे की बढ़त के साथ 67.07 के स्तर पर खुला। इसके पिछले दिन (सोमवार) भी रुपए में तेजी देखने को मिली। साेमवार को कारोबार के अंत डाॅलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 67.11 के स्तर पर बंद हुआ था।
Published on:
05 Jun 2018 09:47 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
