
लोगों को फोन करके सामान बेच रहे हैं अमिताभ बच्चन, इसलिए करना पड़ रहा है ये काम
नई दिल्ली। अगर आपके पास भी अचानक ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का फोन आ जाए तो आप क्या करेंगे। आप सोच रहे होंगे कि ये कोई मजाक है। लेकिन ऐसा नहीं है सच में इन दिनो लोगों के पास अमिताभ बच्चन के फोन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस बात का खुलासा किया है कि खुद अमिताभ बच्चन ने उन्हें फोन किया है। पहले तो लोगों ने सोचा कि शायद ये कॉल कौन बनेगा करोड़पति शो के लिए होगा। लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि मैने तो कौन बनेगा करोड़पति के लिए अप्लाई ही नहीं किया है तो फिर कैसे ये फोन आया। ऐसे में अगर आपके पास भी अचानक से बिग बी का फोन आ जाए तो घबराएं बिल्कुल भी नहीं। हम आपको बता रहे हैं पूरा माजरा क्या है।
इसलिए आ रहा है बिग बी का फोन
दरअसल इन दिनों ऑनलाइन कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के तहत अमिताभ बच्चन, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई सेलिब्रिटीज को हायर किया है। इसी के तहत ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अमिताभ बच्चन को सामान बेचने के लिए हायर किया है। अपने सामान के प्रमोशन के लिए कंपनी ने ये नई तरकीब निकाली है। जिसके तहत लोगों के पास अमिताभ बच्चन के नाम से फोन आ रहे हैं।
फोन पर क्या कह रहे हैं बिग बी
पत्रिका बिजनेस ने जब इस मामले पर टीवी पत्रकार अनुराग पुनेठा से बातचीत की तो पता चला कि फ्लिपकार्ट ने अपने आने वाली महासेल को प्रमोट करने का ये अनूठा तरीका अपनाया है। फोन पर अमिताभ बच्चन की रिकॉर्डेड आवाज में इस सेल के बारे में बताया जा रहा है। ठीक वैसे ही जैसे चुनावों के दौरान मोदी, केजरीवाल समेत कई नेता इसे कर चुके हैं।
ऐसी मिल रही है प्रतिक्रिया
ऐसा ही फोन जब फेसबुक यूजर और टीवी पत्रकार अनुराग पुनेठा के पास आया तो देखिए उनकी क्या थी प्रतिक्रिया…
“ आज बच्चन साहब कॉल कर रहे थे, क्या वजह होगी, क्या बात करूंगा, कहीं घबराहट में कुछ मूर्खता ना कर बैठूँ। अपने कई सौभाग्यशाली साथियों को उनसे मूर्खता पूर्ण सवाल करते देखा है, मेरी घबराहट बढ़ रही थी, क्या हुआ क्या उनको मेरी एंकरिंग पसंद आई, ? लोकसभा टीवी का कोई कार्यक्रम उनके मन को भा गया, जिसके चलते आज वह कॉल कर रहे हैं , क्योँ आज इस कृष्ण को सुदामा की याद आ गयी।
मन में हज़ार सवाल बिजली की तरह कौंध रहे थे, तभी ख्याल आया कि बेटा सोचते ही रहोगे तो फोन कट जाएगा। और फ़िर मौका मिले ना मिले ,इसी घबराहट में फोन उठाया .... और फिर बस.. मत पूछिए, मुंगेरीलाल के मेरे हसीन सपने चकनाचूर।
बच्चन साहब अपनी भारी-भरकम आवाज में बोल रहे थे कि आपका बजट बदलने वाला है क्योंकि 10 तारीख से फ्लिपकार्ट की नई सेल शुरू होने वाली है,यकीन मानो दोस्तों यह किसी सपने के टूट जाने जैसा था
अरे भाई कुछ खरीदना होगा तो बच्चन साहब से थोड़े पूछेंगे, बीवी , बच्चों से पूछेंगे,
बच्चन साहब हमने आपके ठंडे ठंडे तेल के विज्ञापन को सह लिया, सोचिए करोड़ों लोगों का एंग्री यंग मैन ठंडा तेल लेने को बोले क्या गुज़री होगी फेन्स के दिल पर, हम शौचालय पर भी आपके ज्ञान को बिना देखे सुन लेते हैं, पर please ,भावनाओं को समझिये, किसी की सेल बढ़े ना बढ़े, पर ऐसा करके आपकी सेल कहीं कम ना हो जाये, आप अमिताभ बच्चन हो। आप और सचिन ही तो हो जिसे इस देश का हर नागरिक आप लोगों से ज्यादा जानता है, और मानता है। लिहाज़ा" नो उल्लू बनाओइंग"
Updated on:
11 Oct 2018 08:33 am
Published on:
09 Oct 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
