
Anil Ambani Resignation not Accepted
नई दिल्ली। वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी रिलायंस कैपिटल को चालू वित्तवर्ष में परिसंपत्ति मुद्रीकरण कार्यक्रम के जरिए कर्ज के स्तर को कम से 12,000 करोड़ रुपए घटाने की उम्मीद है। कंपनी को हाल में ही रिलायंस निप्पन लाइफ एस्सेट मैनेजमेंट लि. ( आरएनएएम ) की 6.31 फीसदी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल ( ओएफएस ) के जरिए बेचने को अपने निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। संस्थागत और खुदरा निवेशकों ने बेस ऑफर साइज का 260 फीसदी से अधिक बोली लगाई।
रिलायंस कैपिटल ने आरएनएएम में अपनी 17.06 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 2,480 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, "आरएनएएम की मुद्रीकरण प्रक्रिया के तहत ऑफर फॉर सेल और लेन-देन के लिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे, जिसका उपयोग कंपनी पर जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का बकाया कर्ज का बोझ कम करने में किया जाएगा।"
बयान में कहा गया, "इसके अलावा अन्य संपत्ति मुद्रीकरण सौदों के जरिए रिलायंस कैपिटल को चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज के बोझ को कम से कम 12,000 करोड़ रुपये या 70 फीसदी कम करने की उम्मीद है।"
Published on:
14 Sept 2019 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allकॉर्पोरेट वर्ल्ड
कारोबार
ट्रेंडिंग
