16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी मेकअप सामान में मिले जानवरों के अवशेष, मॉडल काइली जेनर की कंपनी के ब्रांड भी शामिल

विदेशी कंपनियों के मेकअप उत्पादों में जानवरों के मल का अवशेष मिला है। ज्यादातर उत्पाद अमरीकी कंपनियों के हैं।

2 min read
Google source verification
Makeup Product

नई दिल्ली। यदि आप मेकअप के लिए विदेशी कंपनियों के उत्पाद इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। विदेशी कंपनियों के मेकअप उत्पादों में जानवरों के मल का अवशेष मिला है। ज्यादातर उत्पाद अमरीकी कंपनियों के हैं, जिसमें मशहूर हॉलीवुड मॉडल काइली जेनर की कंपनी के मेकअप उत्पाद भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार इस संबंध में अमरीकी पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में सामान जब्त किया है।

मशहूर मॉडल काइली जेनर का ब्रांड भी शामिल

जानकारी के अनुसार अमरीकी पुलिस को मिलावटी मेकअप उत्पाद में पशुओं का मल होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार जिन ब्रांड्स में पशु मल के अंश पाए गए हैं, उनमें मशहूर मॉडल काइली जेनर का ब्रांड काइली कॉस्मेटिक्स भी शामिल है। लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने कहा है कि उसने ऐसे सौंदर्य उत्पादों को जब्त कर लिया है, परीक्षण में जिनमें बड़ी मात्रा में जीवाणु और पशु मल होने की पुष्टि हुई है।

21 जगहों पर छापेमारी

लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग के कप्तान मार्क रीना ने कहा कि सेंटी एली में 21 जगहों पर की गई छापेमारी के बाद करीब 700,000 डॉलर का मिलावटी मेकअप उत्पाद जब्त किया गया है। डिटेक्टिव रिक इशितानी ने बताया कि गेराज या बाथरूम में बनाए जा रहे उत्पादों में किसी तरह से मल मिश्रित हो जाता है। काइली की बहन किम कर्दशियां वेल्ट ने इस छापेमारी को लेकर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग की ओर से जब्त काइली लिप किट्स में परीक्षण में मल होने की पुष्टि हुई है। कभी भी मिलावटी उत्पाद मत खरीदें।

भारत में है बड़ा बाजार

जानकारी के अनुसार जिन कंपनियों के मेकअप उत्पादों में पशुओं के मल के अवशेष मिलें हैं उन कंपनियों का भारत में बड़ा कारोबार है। अमरीकी जानकारों का मानना है कि इन कंपनियों का भारत में 40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का बाजार है। इसमें कई नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पाद भी शामिल हैं।