18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एप्पल स्मार्ट वॉच से चुकाएं सारे बिल

चाइना यूनियनपे कार्डधारक अब आईफोन, एप्पल वॉच और आईपैड के जरिए अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Dec 18, 2015

Apple Watch

Apple Watch

बीजिंग। एप्पल और 'चाइना यूनियनपे' ने 'एप्पल पे' के डिजिटल वॉलेट को चीन में पेश करने के लिए शुक्रवार को हाथ मिलाया। कंपनियों के संयुक्त बयान के मुताबिक, चाइना यूनियनपे कार्डधारक अब आईफोन, एप्पल वॉच और आईपैड के जरिए अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे रोजमर्रा की जिंदगी में शॉपिंग करने वालों को सुविधा और सुरक्षा दोनों प्राप्त होगी।

चाइना यूनियनपे के कार्यकारी उपाध्यक्ष चाई होंगफेंग ने कहा, 'चाइना यूनियनपे अपने लाखों कार्डधारकों के लिए भुगतान के नवीन साधनों को बढ़ावा देने, सुरक्षा और सुविधाजनक भुगतान के माध्यम उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।'

एप्पल के इंटरनेट सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडी क्यू ने कहा, 'चीन एप्पल के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बाजार है और चाइना यूनियनपे और चीन के 15 अग्रणी बैंकों की मदद से जल्द ही उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, निजी एवं सुरक्षित भुगतान का अनुभव प्राप्त होगा।' अमेरिका के बाद चीन एप्पल का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।

ये भी पढ़ें

image