22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोखाधड़ी मामले में Audi के CEO रुपर्ट स्टैडलर गिरफ्तार

ऑडी एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

2 min read
Google source verification
rupert

धोखाधड़ी के मामले में Audi के CEO रुपर्ट स्टैडलर गिरफ्तार

नई दिल्ली। ऑडी एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रूपर्ट स्टैडलर को धोखाधड़ी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के अभियोजन पक्ष ने स्टैडलर और ऑडी के एक अन्य कार्यकारी को कंपनी के उत्सर्जन घोटाले में धोखाधड़ी और झूठे विज्ञापन देने वाले संदिग्ध के रूप में नामित किया।

गिरफ्तारी की हुई पुष्टि

पुलिस प्रवक्ता ने कहा हम पुष्टि करते हैं कि स्टैडलर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में रखने के मामले में सुनवाई जारी है। कार निर्माता ने इस मुद्दे पर चल रही जांच का हवाला देते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

क्या है मामला

ऑडी की पेरेंट कंपनी फाक्सवैगन के प्रवक्ता ने बताया है कि स्टैडलर की गिरफ्तारी सोमवार को हुई और कोर्ट में पेशी के बाद मामले में पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर दे दिया गया है। स्टैडलर पर आरोप है कि वो डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करते थे। स्टैडलर ने खुद पुलिस के सामने कबूला है कि वो सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदूषण को छिपाते थे। आपको बता दें कि इसके पहले जर्मनी की अथॉरि‍टीज ने Volkswagen पर 1 अरब यूरो का जुर्माना भी लगाया था। आपको बता दें कि अभियजोक 2015 के डीजल उत्सर्जन घोटाले में ऑडी की भूमिका की जांच कर रहे हैं। यह घोटाला तीन साल पहले उजागर हुआ था। कारों के उत्सर्जन परीक्षणों में धोखाधड़ी के लिए खास डिजाइन किए गए उपकरण लगाए गए थे।

कंपनी ने दी यह सफाई

मामले पर जर्मनी के वकीलों ने एक बयान में कहा है कि‍ सबूतों को छि‍पाने के आधार पर स्टैडलर की गि‍रफ्तारी की गई है। वकीलों ने बीते सप्‍ताह ही रूपर्ट के घर पर छापा भी मारा था। वकीलों ने धोखे और दस्‍तावेजों के अनुचि‍त इस्‍तेमाल के शक के आधार पर छापा मारा था। हालांकि कंपनी ने जारी बयान में कहा कि‍ कोर्ट की सुनवाई यह तय करेगी कि‍ स्टैडलर जेल में रहेंगे या नहीं।