28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन की मुद्रा में 6 फीसदी गिरावट,  टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, नोवेलिस के शेयर टूटे

पिछले साल अगस्त से चीन की मुद्रा में करीब 6 फीसदी गिरावट टाटा मोटर्स और हिंडाल्को की नोवेलिस जैसी कंपनियों, पर भारी पड़ सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jan 10, 2016

China

China

मुंबई। पिछले साल अगस्त से चीन की मुद्रा में करीब 6 फीसदी गिरावट टाटा मोटर्स और हिंडाल्को की नोवेलिस जैसी कंपनियों, पर भारी पड़ सकती है। इन कंपनियों का वहां अच्छा खासा कारोबार है। हालांकि दूसरी ओर इन्फोसिस जैसी सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए यह फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि वे वहां के स्थानीय परिसरों से सॉफ्टवेयर का निर्यात करती हैं।

इंफोसिस को फायदा : विश्लेषकों का अनुमान है कि युआन में ब्रिटिश पौंड के मुुकाबले 5 फीसदी की गिरावट से जेएलआर की आय पर करीब 3 फीसदी का असर पडऩे का अनुमान है। हालांकि फिलिप कैपिटल (इंडिया) के विश्लेषक नितेश शर्मा ने कहा, हमारा मानना है कि चीन में जेएलआर का बुरा दौर खत्म हो गया है। नए मॉडल को बाजार में उतारने और प्रबंधन द्वारा मूल्य निर्धारण से कंपनी को फायदा हो सकता है। धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को की सहायक इकाई नोवेलिस को भी चीन की नरमी से खासा नुकसान हुआ है। नोवेलिस ने वाहन और बियर केन बाजार को भुनाने के लिए 2012 में चीन में विनिर्माण संयंत्र लगाया था। विश्लेषकों का कहना है कि इन्फोसिस का चीन में करीब 12 करोड़ डॉलर का सालाना कारोबार है और उसे युआन के अवमूल्यन से फायदा होगा।

बिक्री घटी
इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में टाटा मोटर्स का शेयर 12 फीसदी और हिंडाल्को का 9.3 फीसदी गिरा है। विश्लेषकों ने कहा कि टाटा मोटर्स का शेयर उसकी सहायक इकाई जगुआर लैंड रोवर की 2015 में बिक्री के लक्ष्य से पीछे रहने की वजह से आई है। दरअसल कंपनी की बिक्री चीन में पिछले साल करीब 24 फीसदी घटी है। इसके साथ ही चीन की अर्थव्यवस्था में नरमी और युआन के अवमूल्यन के कारण भी निवेशकों की चिंता का असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।

ये भी पढ़ें

image